हाइलाइट्स
-
रक्षाबंधन पर दुर्ग-रायगढ़ स्पेशल ट्रेन
-
9-10 अगस्त को चलेगी मेमू सेवा
-
बहनों के लिए यात्रा हुई आसान
Rakshabandhan Special Train: रक्षाबंधन का पावन पर्व (Rakshabandhan Festival) पूरे देश में भाई-बहन के रिश्ते की मिठास और सुरक्षा के वचन के साथ मनाया जा रहा है। 9 अगस्त 2025 को छत्तीसगढ़ समेत पूरे भारत में इस त्योहार का खास उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मौके पर भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों, खासकर राखी बांधने वाली बहनों के लिए बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने दुर्ग से रायगढ़ (Durg to Raigarh) के बीच रक्षाबंधन स्पेशल लोकल ट्रेन (Special MEMU Train) चलाने का फैसला लिया है, जिससे यात्रियों को सुविधा और सफर में आसानी होगी।
CG News : रक्षाबंधन पर दुर्ग-रायगढ़ के बीच स्पेशल ट्रेन#CGNews #rakshabandhan #durg #raigarh #durgraigarhtrain #specialtrain #chhattisgarh pic.twitter.com/36NUNUO0Ed
— Bansal News Digital (@BansalNews_) August 9, 2025
दो दिन चलेगी रक्षाबंधन स्पेशल लोकल ट्रेन
रेलवे के मुताबिक, दुर्ग से रायगढ़ के बीच यह स्पेशल लोकल ट्रेन (Durg Raigarh Special Local Train) आज 9 अगस्त और कल 10 अगस्त 2025 को चलाई जाएगी। इसका उद्देश्य उन बहनों और यात्रियों को सुविधा देना है, जो राखी बांधने के लिए अपने भाई या परिवार के पास जा रही हैं। खास बात यह है कि यह ट्रेन मेमू (MEMU) होगी, जिसमें 8 सामान्य डिब्बे होंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री आसानी से सफर कर सकें।
ये भी पढ़ें: CG Balod Helmet Rule News: बालोद में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल और शराब, कलेक्टर और एसपी ने उठाया सख्त कदम
त्योहार पर यात्रियों के लिए खास इंतजाम
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर रेलवे का यह कदम यात्रियों के लिए राहत की खबर है। सामान्य दिनों में त्योहारों पर ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है, जिससे सीट मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में दुर्ग-रायगढ़ के बीच इस स्पेशल लोकल ट्रेन (Rakshabandhan Special Train) का संचालन (Special Train Service) त्योहार के सफर को आसान बनाएगा। यह ट्रेन बहनों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करेगी और त्योहार का आनंद दोगुना करेगी।
रक्षाबंधन सिर्फ राखी बांधने का दिन नहीं है, बल्कि यह भाई-बहन के अटूट रिश्ते (Brother Sister Bond) और एक-दूसरे की सुरक्षा के वादे का प्रतीक है। रेलवे का यह निर्णय न सिर्फ बहनों को सुविधा देगा, बल्कि उनके त्योहार को और भी खास बनाएगा। दुर्ग से रायगढ़ (Durg Raigarh Train) का यह सफर अब और भी आसान, आरामदायक और सुरक्षित होगा।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Mausam Update: मानसून ब्रेक खत्म.. छत्तीसगढ़ में फिर से झमाझम का दौर, अगले 5 दिन भारी वर्षा की संभावना