Advertisment

Rakshabandhan Special Train: बहनों को रेलवे की बड़ी सौगात, दुर्ग से रायगढ़ के बीच इस दिन चलेगी मेमू ट्रेन सेवा

Rakshabandhan Special Train: रक्षाबंधन 2025 पर रेलवे ने दुर्ग से रायगढ़ के बीच स्पेशल मेमू लोकल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह सेवा 9 और 10 अगस्त को चलेगी, जिससे बहनों और यात्रियों को यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी।

author-image
Shashank Kumar
Rakshabandhan Special Train

Rakshabandhan Special Train

हाइलाइट्स

  • रक्षाबंधन पर दुर्ग-रायगढ़ स्पेशल ट्रेन

  • 9-10 अगस्त को चलेगी मेमू सेवा

  • बहनों के लिए यात्रा हुई आसान

Advertisment

Rakshabandhan Special Train: रक्षाबंधन का पावन पर्व (Rakshabandhan Festival) पूरे देश में भाई-बहन के रिश्ते की मिठास और सुरक्षा के वचन के साथ मनाया जा रहा है। 9 अगस्त 2025 को छत्तीसगढ़ समेत पूरे भारत में इस त्योहार का खास उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मौके पर भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों, खासकर राखी बांधने वाली बहनों के लिए बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने दुर्ग से रायगढ़ (Durg to Raigarh) के बीच रक्षाबंधन स्पेशल लोकल ट्रेन (Special MEMU Train) चलाने का फैसला लिया है, जिससे यात्रियों को सुविधा और सफर में आसानी होगी।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1954077242646057187

दो दिन चलेगी रक्षाबंधन स्पेशल लोकल ट्रेन

रेलवे के मुताबिक, दुर्ग से रायगढ़ के बीच यह स्पेशल लोकल ट्रेन (Durg Raigarh Special Local Train) आज 9 अगस्त और कल 10 अगस्त 2025 को चलाई जाएगी। इसका उद्देश्य उन बहनों और यात्रियों को सुविधा देना है, जो राखी बांधने के लिए अपने भाई या परिवार के पास जा रही हैं। खास बात यह है कि यह ट्रेन मेमू (MEMU) होगी, जिसमें 8 सामान्य डिब्बे होंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री आसानी से सफर कर सकें।

ये भी पढ़ें:   CG Balod Helmet Rule News: बालोद में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल और शराब, कलेक्टर और एसपी ने उठाया सख्त कदम

Advertisment

त्योहार पर यात्रियों के लिए खास इंतजाम

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर रेलवे का यह कदम यात्रियों के लिए राहत की खबर है। सामान्य दिनों में त्योहारों पर ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है, जिससे सीट मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में दुर्ग-रायगढ़ के बीच इस स्पेशल लोकल ट्रेन (Rakshabandhan Special Train) का संचालन (Special Train Service) त्योहार के सफर को आसान बनाएगा। यह ट्रेन बहनों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करेगी और त्योहार का आनंद दोगुना करेगी।

रक्षाबंधन सिर्फ राखी बांधने का दिन नहीं है, बल्कि यह भाई-बहन के अटूट रिश्ते (Brother Sister Bond) और एक-दूसरे की सुरक्षा के वादे का प्रतीक है। रेलवे का यह निर्णय न सिर्फ बहनों को सुविधा देगा, बल्कि उनके त्योहार को और भी खास बनाएगा। दुर्ग से रायगढ़ (Durg Raigarh Train) का यह सफर अब और भी आसान, आरामदायक और सुरक्षित होगा।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Mausam Update: मानसून ब्रेक खत्म.. छत्तीसगढ़ में फिर से झमाझम का दौर, अगले 5 दिन भारी वर्षा की संभावना

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Indian Railways News Indian Railways Special Train Rakshabandhan Special Train 2025 Durg Raigarh MEMU Train Rakshabandhan Train Service Durga to Raigarh Train Timetable Rakhi Festival Train 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें