कवर्धा। रक्षाबंधन बंधन एक ऐसा बंधन है जिसमें दुनिया की सभी बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है ताकि भाई की लंबी उम्र हो और हमेशा बहन की रक्षा करते रहे।
लेकिन हम आपको भाई-बहन के एक ऐसी पवित्र रिश्ते से रूबरू कराएंगे जिसने भाई-बहन के रिश्ते की मिसाल पेश की है। एक गरीब बहन अपने भाई की जिंदगी बचाने अपनी किडनी देकर न सिर्फ उनकी जिंदगी को बचाया बल्कि भाई-बहन के अटूट प्रेम की मिसाल भी बन गई है। दरअसल कवर्धा के निषाद मोहल्ला वार्ड 15 की रहने वाली राजकुमारी ठाकुर बहुत गरीब है जो बस स्टैंड पर ठेले पर भुट्टा बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करती है। राजकुमारी ठाकुर अपने इकलौते भाई आनंद सिंह को रक्षाबंधन के अवसर पर दुनिया का सबसे बड़ा उपहार देकर मिसाल बन गई है। पिछले दो साल पहले हैदराबाद के निजी हॉस्पिटल में किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ था ,आज दोनों भाई बहन स्वास्थ्य है। भाई आनंद सिंह की आंखों में आज भी बड़ी बहन की बात करते हुए आंसू आ जाते हैं।
भुट्टा बेचकर राजकुमारी परिवार का पालती है पेट
एक भाई की जान बचाने के लिये अपने दायी किडनी दान कर उनकी जिंदगी को बचाया। वर्तमान में अब दोनों भाई-बहन की एक-एक किडनी के भरोसे स्वस्थ और खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहें हैं। बावजूद राजकुमारी ठाकुर कहती है कि वे अपने भाई की जिंदगी बचाने सब कुछ न्यौछावर कर सकती है। वहीं किडनी लेने वाले भाई आनंद सिंह अपने आप को दुनिया के सबसे खुश नसीब भाई मानते है जिन्हें राजकुमारी जैसे बड़ी बहन मिली,जो अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर मुझे नई जिंदगी दी इससे बड़ा उपहार दुनिया में कुछ नहीं हो सकता है। वही भाई बहन के इस अनूठे प्रेम की कवर्धा में खूब चर्चा है ।
भाई चलाता है ढाबा
कवर्धा की रहने वाली राजकुमारी ठाकुर एक गरीब घर से हैं। भुट्टा बेचकर राजकुमारी जैसे तैसे अपने परिवार का भरण-पोषण करती है लेकिन जब उनके भाई को खराब स्वास्थ के वक्त उनकी जरुरत पड़ी तो राजकुमारी ने अपनी किडनी देकर अपने अग्रज को जिंदगी का सबसे अनमोल तोहफा भी दे दिया । वर्तमान में दोनों ही भाई-बहन एक खुशहाल और निरोग जिंदगी जी रहे हैं।
एक-एक किडनी के भरोसे दोनों स्वस्थ
अपनी तकलीफों को याद करते हुए आज भी दोनों भाई-बहन का गला भर आता है,पेशे से आनंद एक ढाबा संचालक है ।भाई बहन के इस अनूठे प्रेम की कहानी सुनकर हर कोई भावुक हो जाता है। हर साल जब भी रक्षाबंधन पर राजकुमारी अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है तो उनका रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत हो जाता है। बहन के इस योगदान को देखकर हर कोई इस दुआ करता है कि भाई-बहन की ये जोड़ी जन्मों जन्म तक सलामत रहे ।
मिसाल