Advertisment

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, राखी बांधने के लिए मिलेगा बस इतना समय, दिशा का रखें विशेष ध्यान

Raksha Bandhan 2024: इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त को है। रक्षाबंधन के दिन शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर बहनें राखी बांधेंगी।

author-image
Kalpana Madhu
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, राखी बांधने के लिए मिलेगा बस इतना समय, दिशा का रखें विशेष ध्यान

Raksha Bandhan 2024: इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त को है। रक्षाबंधन के दिन शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर बहनें राखी बांधेंगी। भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन विशेष योग संयोगों के बीच मनाया जाएगा। जो भाई-बहन के रिश्ते को और भी मजबूत बनाएगा।

Advertisment

publive-image

श्रावण मास की पूर्णिमा पर आने वाले इस पर्व पर रवि और शोभन योग के साथ ही श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बनेगा। सावन का अंतिम सोमवार भी पड़ रहा है।

राखी बांधने का मंत्र और तरीका

पूजा थाली में कौन-कौन सी चीजें रखें

publive-image

नारियल

पानी का लोटा

कुमकुम

चावल

मिठाई

दीपक

रक्षासूत्र (राखी)

राखी बांधने का तरीका

publive-image

सबसे पहले बहन भगवान गणेश का ध्यान करते हुए भाई के माथे पर चंदन या कुमकुम का तिलक लगाएं।

तिलक पर चावल लगाएं।

भाई की दाहिनी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधें।

नारियल दें। मिठाई खिलाएं। दीपक जलाकर आरती करें।

भगवान से भाई की रक्षा और सौभाग्य के लिए प्रार्थना करें।

रक्षासूत्र बांधते समय बोलें ये मंत्र

publive-image

वेन बादो बली राजा दानवेन्द्रो महाचलः। तेन त्यां अभिबध्नामि रखे मा चल मा चल।।

Advertisment

मंत्र का अर्थ- एक रक्षासूत्र लक्ष्मी जी ने असुरराज बलि को बांधा था, ठीक उसी तरह मैं मेरे भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती हूं। ये रक्षासूत्र मेरे भाई की रक्षा करे। हे रक्षासूत्र तुम अटूट रहना और भाई को बुराइयों से बचाना।

भद्रा काल किसे कहते हैं?

publive-image

ज्योतिष में तिथि, वार, ग्रह और नक्षत्रों की वजह से अलग-अलग योग बनते हैं। जैसे राहु काल, अभिजीत मुहूर्त, सर्वार्थसिद्ध योग, पुष्य नक्षत्र, भद्रा काल आदि।

ज्योतिष के पांच खास अंग हैं तिथि, वार, योग, - नक्षत्र और करण। इनमें करण के अंगों में भद्रा काल भी है। काल यानी एक विशेष समय।

Advertisment

विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, नए व्यापार की शुरुआत, जनेऊ, रक्षासूत्र बांधना जैसे शुभ काम भद्रा काल छोड़कर किए जाते हैं, क्योंकि इसे अशुभ मानते हैं।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

publive-image

सिंह लग्न - अमृत की चौघड़िया-प्रातः 5.40 से 7.30 बजे तक

शुभ चौघड़िया- सुबह 9.08 से 10.40 तक

अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 11.36 से 12.24 तक रहेगा। यह सर्वोत्तम समय माना गया है.

वृश्चिक लग्न (स्थिर लग्न) - 12.38 बजे से 14.56 बजे तक

लाभ चौघड़िया - दोपहर 3.40 बजे से 5.17 बजे तक

अशुभ समय - 7.30 बजे से 9.08 बजे तक, राहुकाल है इसका त्याग करना चाहिए।

काल चौघड़िया- सुबह 7.30 बजे से 9.08 बजे तक

दिशा का रखें विशेष ध्यान

publive-image

राखी बांधते समय भाई को पूर्वाभिमुख, पूर्व दिशा की ओर बिठाना चाहिए। बहन का मुंह पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए। विद्वानों के अनुसार इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि भाई या बहन का मुख दक्षिण दिशा की ओर न हो। काले रंग की या खंडित राखी भाइयों की कलाई पर नहीं बांधनी चाहिए।

Advertisment

जब राखी कलाई से उतारें तो उसे लाल कपड़े में बांधकर उचित स्थान पर रखें। इस रक्षा सूत्र को साल भर संभालकर रखना चाहिए।

फिर अगले साल रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने के बाद इसे पवित्र जल या फिर नदी में प्रवाहित करना चाहिए। वहीं अगर राखी कलाई से उतारते वक्त खंडित हो जाए तो उसे संभालकर नहीं रखना चाहिए।

विद्वानों के अनुसार, उसे मुद्रा के साथ किसी पेड़ के नीचे रख देना चाहिए। अथवा जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।

raksha bandhan 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें