भोपाल। मप्र में पहली बार रक्षाबंधन के अवसर राज्य सरकार की तरफ से छुट्टी घोषित की गई है। अब कल 30 अगस्त को सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। खास बात यह है कि राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस बार राज्य के सरकारी कर्मचारियों के अलावा बैंक कर्मियों की भी छुट्टी घोषित की गई है। इसलिए कल बैंक, जिला कोषालय, एवं एलआईसी में भी अवकाश रहेगा। इस अवकाश का फायदा राज्य के 50 हजार कर्मचारियों को मिलेगा।
बैंक यूनियंस ने की थी अवकाश की मांग
इससे पहले रक्षाबंधन पर सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद बैंकों, कोषालय, उप कोषालयों और बीमा निगम में छुट्टी नहीं रहती थी। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मध्यप्रदेश ने 10 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेटर लिखकर रक्षाबंधन पर बैंक और वित्तीय संस्थाओं में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की थी। अन्य कर्मचारी संगठनों ने भी यह मांग उठाई थी।
न्य कर्मचारी संगठनों ने किया था समर्थन
बता दें कि इससे पहले भी रक्षाबंधन के अवसर अवकाश होने के बावजूद भी बैंक, जिला कोषालय, और एलआईसी में छुट्टी नहीं होती थी। मालूम हो कि बैंकों में भी रक्षाबंधन के मौके पर अवकाश के लिए 10 अगस्त को सीएम शिवराज को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मध्यप्रदेश ने एक पत्र सौंपा था जिसमें 30 को अवकाश की मांग की गई थी। साथ ही इस मांग का सर्मथन अन्य कर्मचारी संगठनों ने भी किया था।
बैंक एवं वित्तीय संस्थानों में अब तक 16 अवकाश थे
मध्यप्रदेश शासन ने 19 दिसंबर 2022 को साल 2023 के लिए बैंक एवं वित्तीय संस्थानों में नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत 16 दिन की छुट्टियां घोषित की थीं। इस लिस्ट में रक्षाबंधन का त्योहार शामिल नहीं था।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल ने जारी किया 12वीं का सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल ने आज कक्षा 12वीं का सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। इस परीक्षा में 120781 विद्यार्थी ने भाग लिया था। इनमें से कुल 120581 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल जारी हो गया है।
इस तरह रहा परीक्षा परिणाम
जारी हुए रिजल्ट के मुताबिक प्रथम श्रेणी में 25,266 छात्र पास हुए हैं। वहीं द्वितीय श्रेणी में 55,867 पास हुए। इसके अलावा तृतीय श्रेणी में 3,838 पास हुए है। साथ ही परीक्षा में 35,610 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए है।
उत्तीर्ण हुए छात्रों का प्रतिशत 70.46% रहा
12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों का प्रतिशत 70.46% है। यह परीक्षा परिणाम बेस्ट फाइव योजना के तहत जारी किया गया है। बता दें कि इस योजना में अगर कोई छात्र एक विषय में फेल भी हो जाता है तब वह परीक्षा में पास माना जाता है और जारी किए गए परीक्षा परिणाम में उस पास ही घोषित किया जाता है। हाल ही में यह योजना बंद किए जाने का निर्णन एमपी बोर्ड की तरफ से लगाई गई है।
12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम आप इन इन वेबसाइट पर देखें सकते हैं।
www.mpbse.nic.in
ये भी पढ़ें:
Satna: सतना जिले के उचेहरा स्टेशन पर गाड़ियों के स्टोपेज की मांग, जानें पूरी खबर
रक्षाबंधन 2023, रक्षाबंधन अवकाश, मप्र न्यूज, भोपाल न्यूज, 12वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट, Rakshabandhan 2023, Rakshabandhan holiday, MP News, Bhopal News, 12th supplementary result,