Rakshabandhan 2023: क्या सिर्फ भाई को ही बांधी जाती है राखी, जानिए शास्‍त्रों का विधान

भाई-बहन के अटूट प्यार की निशानी रक्षाबंधन त्‍योहार श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस दिन भाई अपनी बहन को संकट की हर घड़ी में रक्षा करने का वचन देते है।

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर भाई से पहले इन पांच देवताओं को बांधे राखी, जीवन भर करेंगे रक्षा

Rakshabandhan 2023: भाई-बहन के अटूट प्यार की निशानी रक्षाबंधन त्‍योहार श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस दिन भाई अपनी बहन को संकट की हर घड़ी में रक्षा करने का वचन देते है। वहीं बहन भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उसकी लम्बी आयु की कामना करती है।

क्‍या सिर्फ भाई को ही बंधी जाती है राखी?

शास्‍त्रों के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठर से कहा था कि, रक्षासूत्र में अद्भुत शक्ति होती है। इस लिए रक्षाबंधन का त्योहार सेना के साथ मनाओ, इससे पांडवों और उनकी सेना की रक्षा होगी।

रक्षाबंधन पर खासकर बहन अपने भाई को ही राखी बांधती है। लेकिन ब्राह्मण, गुरु, वृक्षों और परिवार में छोटी लड़कियां सम्मानित संबंधियों जैसे पुत्री द्वारा पिता को भी राखी बांधी जाती है। कहा जाता है कि जो आपकी रक्षा करें, सुरक्षित रखें उसके प्रति आभार दर्शाने के लिए रक्षासूत्र बांध सकते हैं।

रक्षाबंधन पर करें ये काम

1. इस दिन खोली हाथ खाली हाथ राखी बांधना अलत बताया गया है। ऐसी परंपरा है की राखी बांधते समय भाई का हाथ भरा होना चाहिए, जिससे भाई के हाथ में सदैव लक्ष्मी बनी रहे।

2.भाई के हथा में नारियल नहीं है तो वह कुछ रुपये रखकर राखी बंधवा सकता है। एक ही नारियल से आप पूारे परिवार के लोगों को रक्षासूत्र बांध सकते है।

3.हिंदू धर्म में राखी बांधते समय 3 गांठ बांधने का विधान है, इसमें पहली गांठ भाई की लंबी आयु, दूसरी गांठ सुख- समृद्धि और तीसरी रिश्‍ते का मजबूत करने के लिए बांधते है।

4. रक्षाबंधन के दिन काले कपड़े नहीं पहनने से नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है।

Rakshabandhan Outfits for Boys: इस राखी पहने ये एथनिक ड्रेसेस, फेस्टिव लुक के लिए है परफेक्ट-कॉम्बो

Rakshabandhan 2022 : राखी में क्यों लगाई जाती है तीन गांठे, जानिए क्या है इसका रहस्य

Rakshabandhan Date 2022 Bhadra Time : यहां जानें सही तिथि, कब मनेगा 11 या 12

Amarnath Yatara 2023: कश्मीर जाने वाले अमरनाथ जत्थे में श्रद्धालुओं की संख्या दो हजार से हुई कम, पढ़ें विस्तार से

Lord Shri Krishna Baby Name : आने वाला है नन्हा मेंहमान, भगवान श्रीकृष्ण के इन नामों पर रख सकते हैं अपने नौनिहाल का नाम 

Rakshabandhan 2023, lord shri Krishna,  Rakshaasootr, रक्षाबंधन त्‍योहार, श्रावण मास पूर्णिमा, उपाय , MP News, CG News

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article