Advertisment

Raksha Bandhan Sweet Recipe: रक्षाबंधन के इस मौके पर बनाएं ये 3 डेजर्ट रेसिपी, जानिए बनाने की सबसे आसान विधि

भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते का जश्न मनाने के लिए हिंदू ट्रेडिशन में रक्षाबंधन के इस त्योहार के खास मौके पर बनाए स्पेशल डेजर्ट।

author-image
Bansal news
Raksha Bandhan Sweet Recipe: रक्षाबंधन के इस मौके पर बनाएं ये 3 डेजर्ट रेसिपी, जानिए बनाने की सबसे आसान विधि

 Raksha Bandhan Sweets Recipe: भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते का जश्न मनाने के लिए हिंदू ट्रेडिशन में दो त्योहार बहुत खास होते हैं एक रक्षाबंधन और दूसरा भैया दूज। बता दें कि रक्षाबंधन का त्योहार अगस्त माह में मनाया जाता है। ऐसे में घर पर कई पकवान और मिठाइयां बनते हैं। लेकिन कब तक आप सिर्फ रसगुल्लों, बेसन के लड्डू, काजू बर्फी खाते रहेंगे? क्यों न इस त्योहार कुछ नया और स्वादिष्ट परोसा जाए। इन बोरिंग मिठाइयों की जगह आप नए डेजर्ट बना सकती हैं।

Advertisment

पीनट बटर कपकेक (Peanut Butter Cupcake)

Peanut Butter Cupcakes - Preppy Kitchen

बनने की सामग्री

कप केक का आटा

छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर

छोटा चम्मच बेकिंग सोडा

छोटा चम्मच नमक

चम्मच वेजिटेबल ऑयल

कप पीनट बटर

कप ब्राउन शुगर

कप बटरमिल्क

छोटा चम्मच वनीला एक्सट्रैक्ट

चम्मच मक्खन

2 कप चीनी का बूरा

चम्मच क्रीम

बनाने की विधि

सबसे पहले एक बाउल में केक के आटे, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और चुटकी भर नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके अलग रखें।

अब एक दूसरे बड़े बाउल में, ऑयल, पीनट बटर और ब्राउन शुगर डालकर मिक्स करें।

इसके बाद इसमें छाछ, वनिला डालकर स्मूथ बना लें।

इस मिक्सिंग बाउल में सारे इंग्रीडिएंट्स डालकर कंबाइन करें। (ओवर मिक्स न करें)

Advertisment

अब इसे मफिन कप में आधा भरकर 15 मिनट के लिए 350 डिग्री पर बेक करें।

कपकेक को टूथपिक डालकर चेक कर लें। अगर टूथपिक बाहर क्लीयर हो तो मतलब कपकेक तैयार है।

अब एक बाउल में पीनट बटर, बटर, चीनी का बूरा, वनीला और क्रीम डालकर अच्छी तरह बीट कर लें।

इस तैयार फ्रॉस्टिंग को कपकेक के ऊपर लगाएं और सर्व करें।

 चॉकलेट कुकीज रेसिपी (Chocolate Cookies Recipe)

बनाने की सामग्री

2 बड़े चम्मच मैदाChocolate Chocolate Chip Cookies Recipe | King Arthur Baking

छोटा चम्मच बेकिंग सोडा

छोटा चम्मच नमक

कप मक्खन

कप सफेद चीनी

कप ब्राउन शुगर

कप क्रीम

चम्मच वनीला एक्सट्रेक्ट

कप चॉकलेट चिप्स

बनाने की विधि

एक बाउल में मैदा, बेकिंग सोडा, नमक डालकर व्हिस्क करें और इसे अलग रख लें।

Advertisment

एक अलग बाउल में मक्खन, शुगर, क्रीम चीज और वनीला एक्सट्रेक्ट और क्रीम डालकर स्मूथ मिक्स कर लें। अब इसमें ड्राई इंग्रीडिएंट्स डालकर फिर से मिक्स करें।

आखिर में चोको चिप्स डालें और एक बेकिंग ट्रे में पार्चमेंट पेपर बिछाएं। इसमें तैयार कुकी प्लेस करके 2 घंटे के लिए रेफ्रिजरेट करें।

अब इसे फ्रिज से निकालकर ओवन में 185 डिग्री सेल्सियस में 10 मिनट तक बेक करें।

Advertisment

आपकी कुकीज तैयार हैं इसे आप डेजर्ट के तौर पर चाय या कॉफी के साथ शेयर करें।

आपकी डेजर्ट रेसिपीज तैयार हैं इन्हें आप रक्षाबंधन में अपने गेस्ट को सर्व करें।

चॉकलेट बॉल्स (Chocolate Ball Recipe)

चॉकलेट बॉल्स रेसिपी | Chocolate Balls Recipe In Hindi

बनाने की सामग्री

बड़ा चम्मच कोको पाउडर

कप मैरी बिस्कुट

बड़ा चम्मच नारियल ग्रेटेड

चम्मच कंडेंस्ड मिल्क

आधा कप दूध

बनाने का विधि

एक मिक्सिंग बाउल में सारी सामग्री को डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

अब इस मिश्रण को अपने हिसाब से 5-6 बराबर पोर्शन में बांट लें फिर इन्हें बॉल की शेप में बनाकर रख लें।

अब इन्हें फ्रिज में सेट करने के लिए 1 घंटे के लिए रखें। फ्रिज से निकालकर इन्हें ग्रेट किए गए नारियल में रोल करें।

आप इनमें रंग-बिरंगी मीठी जेम्स या चॉकलेट सॉस भी लगा सकती हैं।

आपकी चॉकलेट बॉल्स तैयार हैं, आप इन्हें घर आने वाले मेहमानों और बच्चों को सर्व करें।

ये भी पढ़ें:

IOCL Recruitment 2023: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने निकाली भारत के विभिन्न पदों के लिए भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

UP T20 League 2023: 30 अगस्त से शुरू हो रहा है यूपी का खेल संग्राम, क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए खुलेगा नया फलक

Ghee On Empty Stomach: शरीर के लिए फायदेमंद होता है शुद्ध घी, क्या खाली पेट खाना होता है सही

Ghee On Empty Stomach: शरीर के लिए फायदेमंद होता है शुद्ध घी, क्या खाली पेट खाना होता है सही

CG Elections 2023: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेता बस्तर में कर रहे दौरा

Cupcake Recipes, Dessert Recipes, Raksha Bandhan 2023, Sweets Recipes, Chocolate Recipes, Cookies Recipe

raksha bandhan 2023 Chocolate Recipes Cookies Recipe Cupcake Recipes Dessert Recipes Sweets Recipes
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें