Advertisment

Raksha Bandhan Bhadra: रक्षाबंधन पर भद्रा-पंचक आएंगे एक साथ, क्या होगा असर, कब है राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan Shubh Muhurat: रक्षाबंधन पर भद्रा-पंचक आएंगे एक साथ, क्या होगा असर, कब है राखी बांधने कर बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त

author-image
Preeti Dwivedi
Raksha-Bandhan-2024-Shubh-Muhurat

Raksha-Bandhan-2024-Shubh-Muhurat

Raksha Bandhan 2024 Bhadra Panchak Shubh Muhurat: सावन के महीने का सबसे खास त्योहार रक्षाबंधन का इंतजार खत्म होने को है। इस बार रक्षाबंधन अपने साथ बहुत खास संयोग लेकर आ रहा है। पर इस बार भी रक्षाबंधन पर भद्रा का योग तो बन ही रहा है साथ ही साथ इस बार पंचकों की शुरुआत में राखी आ रही है।

Advertisment

रक्षाबंधन पर पंचक और भद्रा का क्या असर होगा, क्या इस दौरान राखी बांध पाएंगे, यदि नहीं तो कब है राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त, जानतें है इन सवालों के जवाब ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री से।

रक्षाबंधन पर सालों बाद दुर्लभ संयोग

हिन्दू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन पर ऐसा दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है जब सावन माह की समाप्ति सावन सोमवार से होगी। इस दिन सावन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा रहेगी। आपको बता दें सावन की शुरुआत भी सोमवार से हुई थी और इसकी समाप्ति भी सोमवार से ही होगी। इसी दिन रक्षाबंधन भी पड़ेगा।

रक्षाबंधन पर भ्रदा कब से कब तक रहेगी

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार इस साल रक्षा बंधन पर भद्रा का साया रहेगा। इसकी शुरुआत एक दिन पहले 18 अगस्त रविवार को देररात 3 बजे से हो जाएगी। जो 19 अगस्त को दोपहर 1:10 बजे तक रहेगी।

Advertisment

ये रहेगा राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य की माने तो चूंकि 19 अगस्त को दोपहर 1:10 बजे तक भद्रा रहेगी। इसलिए इसके बाद ही राखी बांधी जा सकेगी यानी राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजे के बाद से ही रहेगा। इसके बाद पूरे दिन राखी बांधी जा सकेगी।

रक्षाबंधन पर पंचकों की शुरुआत

इस बार रक्षाबंधन पर पंचकों का साया तो है ही साथ ही साथ इस बार पंचकों में ही राखी की शुरुआत होगी। 19 अगस्त को सुबह 8:48 मिनट से हो जाएगी। तो 23 अगस्त तक चलेंगे।

भद्रा में राखी बांधना क्यों अशुभ होता है

भद्रा करण के एक प्रकार में शामिल हैं। इस काल में राखी बांधना बेहद अशुभ होता है। पौराणिक कथा के अनुसार भद्रा काल में सूर्पनखा ने रावण को राखी बांधी थी जिसके बाद उसका पूरा राज पाट बर्बाद हो गया था। इसलिए भद्रा काल में राखी बांधना अच्छा नहीं माना जाता है।

Advertisment

पूर्णिमा तिथि कब है

हिन्दू पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि एक दिन पहले रात में ही आ जाएगी। 18 अगस्त की रात में 2:09 मिनट से पूर्णिमा तिथि लग जाएगी, लेकिन सूर्योदय में उदया तिथि में ये आएगा इसलिए उदया तिथि के हिसाब से रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024 को आएगा।

रक्षाबंधन 2024 पर भद्रा कब से कब

लोकविजय पंचांग के अनुसार राखि पर भद्रा का साया रहेगा। जो एक दिन पहले यानी 18 अगस्त को आ जाएगी। पंचांग के अनुसार 18 अगस्त की रात 2 बजे से भद्रा लग जाएगी जो 19 अगस्त को सुबह 1:11 मिनट तक रहेगी।

यह भी पढ़ें:

Bank Holiday: कहीं अटक न जाएं आपके काम, दो दिन के लिए बंद होने वाले हैं बैंक

Advertisment
Bansal News raksha bandhan 2024 rakhi ka shubh muhurat 2024 panchak on rakhi 2024 bhadra on rakhi 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें