Advertisment

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर क्या गिफ्ट दें, अभी से कर लें तैयारी, ये हैं 10 शानदार गिफ्ट आईडियाज

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर क्या गिफ्ट दें, अभी से कर लें तैयारी, ये हैं 10 शानदार गिफ्ट आईडियाज, तीसरा वाला गिफ्ट आईडिया है एवरग्रीन.

author-image
Shyam Nandan
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर क्या गिफ्ट दें, अभी से कर लें तैयारी, ये हैं 10 शानदार गिफ्ट आईडियाज

Best Gift Ideas for Raksha Bandhan: साल 2023 में रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा। एक परंपरा के अनुसार, इस मौके पर भाई अपनी बहनों को कई तरह के गिफ्ट यानी उपहार देते हैं। कहीं-कहीं और कभी-कभी बहनें भी अपना प्रेम जताने के लिए भाइयों को कुछ-न-कुछ भेंट देती हैं।

Advertisment

कभी-कभी ऐसा होता है कि हम क्या गिफ्ट दें, समझ नहीं आता है। पेश यहां कुछ रक्षाबंधन गिफ्ट के लिए कुछ सुझाव और आइडियाज, जो आपके लिए मददगार हो सकते हैं:

रक्षाबंधनगिफ्टआईडिया - 1

केकऔरचॉकलेट (Cake and Chocolates): हर उम्र की लड़कियां चॉकलेट और केक पसंद करती हैं। रक्षाबंधन पर बहन को ये गिफ्ट देना आजकल का ट्रेंड भी है।

भाई अपना प्रेम दर्शाने के लिए ये आईडिया आजमा सकते हैं. रक्षाबंधन पर बहन की पसंद का सुंदर-सा केक ले जाएं जिस पर ‘MERI PYAARI BEHAN’ लिखी हो और उसे अपनी बहन के हाथों से कटवाएं। बहन को निस्संदेह यह बहुत अच्छा लगेगा।

Advertisment

रक्षाबंधनगिफ्टआईडिया – 2

ज्वेलरी (Jewelry): लड़कियां ज्वेलरी की दीवानी होती हैं, इसलिए रक्षाबंधन पर आप अपनी प्यारी बहन को कंगन, अंगूठियां, झुमके, पेंडेंट, चेन ज्वेलरी आदि दे सकते हैं। हां, ये ध्यान रखें कि ज्वेलरी की डिज़ाइन और लुक लेटेस्ट हो।

डायमंडपेंडेंटयाअंगूठी (Diamond Pendant or Ring): अगर राखी के मौके पर आप अपनी बहन को कोई ज्वेलरी देना चाहते हैं तो डायमंड पेंडेंट से अच्छा कोई गिफ्ट नहीं हो सकता। बहन को एक बड़े से बॉक्स के अंदर दूसरे छोटे से बॉक्स और फिर एक छोटे से बॉक्स में (जितना अधिक बॉक्स हो सके) एक हीरे की अंगूठी दें, यह एक अच्छा सरप्राइज़ होगा।

raksha-bandhan-gift-ideas

किसी के ज्वेलरी जैसे कंगन या पेंडेंट पर अपनी बहन के लिए अच्छा-सा संदेश लिखवाएं और ये यादगार उपहार दें। इस मौके पर राखी की तरह इसका इस्तेमाल भाई-बहन के प्रेम को और भी अधिक गहरा करेगा।

Advertisment

रक्षाबंधनगिफ्टआईडिया – 3

लवली पेट्स (Lovely Pets): अगर आपकी बहन पालतू पशुओं प्रेमी है तो राखी के मौके पर आप उसे कोई प्यारा-सा पालतू जानवर दें जैसे- गोल्ड फिश या पपी। रक्षाबंधन के मौके पर ये गिफ्ट भी अच्छा रहेगा।

एक्वेरियम (Aquarium): भाई-बहन दोनों रक्षाबंधन के मौके पर एक-दूसरे को एक्वेरियम भी गिफ्ट कर सकते हैं। घर में एक्वेरियम होने से तनाव भी दूर होता है। यह आपके घर या कमरे की शान भी बढ़ाता है।

रक्षाबंधनगिफ्टआईडिया – 4

बहन की पसंदीदाचीजें (Sister's Favorite Items): रक्षाबंधन के मौके पर यदि भाई अपनी बहन को उपहार देना चाहते हैं? तो ये पता करें कि उसे सबसे ज़्यादा क्या पसंद है? और, उपहार में वही चीजें दें। ये कपड़ा, ज्वेलरी, श्रृंगार का सामान, किचेन वेयर, बुक्स-नॉवेल आदि कुछ भी हो सकता है।

Advertisment

नईकिताबें (New Books): मार्केट में लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का पता करें और उसके अनुसार कोई ड्रेस खरीदें, रक्षाबंधन पर अपनी बहन को गिफ्ट करें। अगर आपकी बहन को पढ़ने का शौक है तो रक्षाबंधन पर उसके पसंदीदा लेखक की कोई नई किताब खरीदकर उपहार में दें।

संबंधित खबरें / आर्टिकल
-----------------------------------------------
Raksha Bandhan 2023: कैसे हुई रक्षाबंधन की शुरूआत, इन ग्रंथों में है वर्णित

August 2023 Vrat-Tyohar: नागपंचमी, रक्षाबंधन से लेकर हरियाली तीज तक अगस्त में आएंगे ये बड़े त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

Raksha Bandhan 2023: इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, जानें कब बांध पाएंगे राखी
-----------------------------------------------

raksha-bandhan-gift-ideas

रक्षाबंधनगिफ्टआईडिया – 5

सॉफ्टटॉयज (Soft Toys): अगर आपकी बहन आप से छोटी है तो आप रक्षाबंधन के मौके पर उसे कोई सॉफ्ट टॉय गिफ्ट दे सकते हैं, जैसे टेडी बियर, रैबिट, डॉगी या कोई स्पेशल टॉय जो उसे पसंद हो।

लेटेस्ट गैजेट (Latest Gadgets): अगर आपकी बहन अभी कॉलेज-गोइंग स्टूडेंट है, तो रक्षाबंधन पर उसके लिए लेटेस्ट गैजेट, जैसे- मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच या नोट पैड से अच्छा कोई उपहार नहीं हो सकता।

रक्षाबंधन गिफ्ट आईडिया – 6

राइट-अप पब्लिश करवाएं (Publish Sister's Write-up): यदि आपकी बहन को लिखने का शौक है और वो अच्छा लिखती हैं, उसे तो चुपके से उसके राइट-अप पब्लिश करवा कर आप रक्षाबंधन पर ये अनोखा गिफ्ट दे सकते हैं। वे सरप्राइज हो जाएंगी।

रक्षाबंधन गिफ्ट आईडिया – 7

फोटो एल्बम (Photo Album): इस मौके पर कोई यादगार उपहार देना है, न केवल बहन को बल्कि सभी को पसंद आए, तो बहन की बचपन की तस्वीरें इकट्ठा करें और उसकी के बढ़िया एल्बम बनाएं और बहन को उपहार में दें। अगर आप रक्षाबंधन पर बहन के लिए कोई उपहार नहीं चुन पा रहे हैं तो इस्तेमाल के लिए ही साथ शॉपिंग पर ले जाएं, इससे वो बहुत खुश होगी।

रक्षाबंधन गिफ्ट आईडिया – 8

घर के लिए सजावटी सामान (Home Decorative Items): यदि आपकी बहन की शादी हो चुकी है तो इस मौके पर उसके घर को सजाने के लिए उसे कोई अच्छा-सा सजावटी सामान दे सकता है, जो हमेशा उसे आपकी याद दिलाएगा, जैसे कि लाइट वाला झूमर, बड़ा फ्लावर पॉट, वाल पेंटिंग, डाइनिंग टेबल, ड्रेसिंग टेबल, लेटेस्ट स्मार्ट टीवी आदि।

गिफ्ट जरा हटके

रक्षाबंधन गिफ्ट आईडिया – 9

फोटो प्रिंटेड आयटम (Photo-printed Items) : रक्षा बंधन पर कोई अलग उपहार देना चाहते हैं, तो बढ़िया टी-शर्ट, मिल्क-मग, कॉफी कप आदि पर अपनी और अपनी बहन की फोटो प्रिंट करवा कर गिफ्ट करें।

खुद बनाएं राखी (Self-made Rakhi): रक्षाबंधन के मौके पर कीमत की नहीं प्यार की अहमियत होती है, इसलिए आप अपने भाई को खुद बनाई हुई राखी भी बांध कर सकती हैं।

raksha-bandhan-gift-ideas

भाई बनाएं पकवान (Brother to Cook Cuisines): रक्षा बंधन के त्यौहार में अगर छोटा भाई अपनी बड़ी बहन को अपने हाथों से बनी कोई पकवान खिलाएं। यह भी एक यादगार उपहार से कम नहीं होगा।

गिफ्ट कूरियर करें (Gift by Courier): हार देने का तरीका भी अलग होना चाहिए। राखी के मौके पर बहन को कुछ न देने का बहाना करके कोई गिफ्ट कूरियर या पार्सल से भेजें। ये आप अमेजन, फ्लिपकार्ट या अन्य विश्वसनीय वेबसाइट या प्लेटफ़ॉर्म से एडवांस में बुक करवा सकते हैं।

बहनें भी दे सकती हैं भाइयों को गिफ्ट

रक्षाबंधनगिफ्टआईडिया – 10

गजैट गिफ्ट करें (Gadget Gifting):  यदि बहनें भाइयों को को इस मौके पर कुछ गिफ्ट देना चाहती हैं. ये टिप्स अपना सकती हैं। लड़के इलेक्ट्रॉनिक गजैट के दीवाने होते हैं, रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई को कोई गजट, जैसे स्मार्ट वाच उपहार कर सकती हैं।

यूटिलिटी आयटम (Utility Items): रक्षा बंधन के मौके पर यदि छोटी बहनें अपने बड़े भाई को उपहार देना चाहती हैं? तो आप कोई वॉलेट या आकर्षक डायरी या कोई अच्छी-सी कलाई घड़ी या फिर मल्टी-परपज बैग उन्हें गिफ्ट दे सकती हैं।

ये भी पढ़ें:

>> CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें- भिलाई में भाजपा और अंबिकापुर में कांग्रेस कार्यालय चोरों के निशाने पर

>> अब तक नहीं सुलझी ब्यूटीशियन मामले की गुत्थी, पिता ने लगाए कई आरोप

>> Business Ideas: हर घर में डिमांड में रहने वाले इस बिज़नेस को करें शुरु, हर महीने होगी लाखों की कमाई

>> Another Love Story: पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत की अंजू के बाद आब चीन की गाओ फेंग ने प्यार में कर ली सरहद पार

>> Indore News: MP के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! विश्वकप से पहले इंदौर में टकराएगी भारत-ऑस्ट्रेलिया

raksha bandhan par kya gift kare, ten best gift ideas for raksha bandan 2023, रक्षाबंधन पर क्या गिफ्ट दें, रक्षाबंधन गिफ्ट, raksha bandhan 2023, raksha bandhan gift ideas, what to gift on raksha bandhan, raksha bandan 2023 gift

रक्षाबंधन गिफ्ट आईडिया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें