Raksha Bandhan Mehndi Design: अगले महीने में जहां पर रक्षा बंधन आने वाला है वहीं इस खास मौके पर कुछ ना कुछ तो करते रहते ही है अगर आप भी हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ट्रेंड्स के साथ वाली लेटेस्ट डिजाइन की तलाश कर रहे है तो इन डिजाइन को आप अपना सकते है।
ये डिजाइन बढ़ाएगी रौनक
1- मोर डिजाइन (Peacock Design)
रक्षाबंधन पर आप सबसे फेमस मेहंदी डिजाइन में से एक मोर डिजाइन लगा सकते है जिसमें हाथों पर मोर की डिजाइन उकेर सकते है जो देखने पर बेहद ही सुंदर लगती है। इसे आप अपने हाथों में या उंगलियों पर बना सकते है जिसमें डिजाइन खाली रख सकते हैं या भरा हुआ आपके मन के मुताबिक अच्छा लगेगा।
2-कंगन डिजाइन (Bracelet Design)
रक्षाबंधन के मौके पर लेटेस्ट डिजाइन में से एक कंगन की स्टाइल को ट्राय कर सकती है इसके लिए आप कलाई के दोनों तरफ मेहंदी और कंगन का आकार दें तो आपको मस्त लगेगी। इतना ही नहीं कंगन का डिजाइन आप लगाते है तो हाथों पर खूब जंचती है।
3- बैक हैंड (Back Hand)
खास मौके पर मेहंदी की डिजाइनों में से एक आप एक लेटेस्ट डिजाइन बेक हैंड को ट्राय कर सकते है। इसके लिए मेहंदी डिजाइन में हाथ के पीछे गोल मेहंदी डिजाइन या फिर अरेबिक डिजाइन लगा सकती हैं।
4- मंडला मेहंदी (Mandala Mehndi)
रक्षाबंधन के मौके पर बहनों के लिए मंडला मेहंंदी देवी माता जैसी भी खास होती है इसे आप ट्रेंडी रख सकते है तो ये मेहंदी का डिजाइन बहुत ही सिंपल और एलिगेंट लगता है।
ये भी पढ़ें
India-Japan: जापानी विदेश मंत्री हयाशी का भारत दौरा, हिंद प्रशांत क्षेत्र को लेकर कही ये बात
Jharkhand Monsoon Session: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से, तीन अहम विधेयक फिर किए जाएंगे पेश
Raksha bandhan mehendi designs, mehendi designs raksha bandhan, raksha bandhan special mehendi designs, मेहंदी के डिजाइन्स, मेहंदी, रक्षा बंधन