Raksha Bandhan Gift Ideas: रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार है। लड़ना झगड़ना फिर एक हो जाना यही भाई-बहन का प्यार है। इस साल राखी 9 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं। बदले में भाई अपनी बहनों को प्यार भरे तोहफे देते हैं। अगर आप भी इस बार अपनी बहन को यूनिक और खास गिफ्ट देना चाहते हैं, जिससे वह सचमुच खुश हो जाए और कहे ‘वाह! भाई हो तो ऐसा’, तो ये बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज आपके बड़े काम आने वाले हैं।
1. स्मार्टवॉच (Smartwatch)
आजकल स्मार्टवॉच हर किसी की जरूरत और स्टाइल का हिस्सा बन गई है। यह सिर्फ समय देखने के लिए नहीं बल्कि हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर भी है। हार्ट रेट, स्टेप्स, ब्लड शुगर और ऑक्सीजन लेवल ट्रैक करती है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर ये 1500 रुपये से शुरू हो जाती हैं। अपनी बहन को स्मार्टवॉच गिफ्ट करेंगे तो वह इसे हर दिन पहनकर आपको याद करेगी।
2. ईयरबड्स (Earbuds)
अगर आपकी बहन म्यूजिक लवर है, तो ईयरबड्स से बेहतर गिफ्ट नहीं। boAt, Noise, Realme और OnePlus के ईयरबड्स 2000 रुपये तक की रेंज में बेहतरीन साउंड क्वालिटी देते हैं। ऑनलाइन म्यूजिक, मूवी या कॉलिंग के लिए ये परफेक्ट हैं।
ये भी पढ़ें : Bhopal Officer Death Mystery: खनिज अधिकारी की संदिग्ध मौत का मामला उलझा, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में नहीं हुआ खुलासा
3. स्मार्टफोन (Smartphone)
कॉलेज या ऑफिस जाने वाली बहन के लिए स्मार्टफोन एक प्रैक्टिकल और यादगार गिफ्ट है। 10,000 रुपये से कम में कई अच्छे फोन उपलब्ध हैं, जैसे Motorola, POCO, Redmi। ऑनलाइन सेल में आपको डिस्काउंट भी आसानी से मिल जाएगा।
4. पोलरॉइड कैमरा (Polaroid Camera)
फोटोग्राफी की शौकीन बहन के लिए Polaroid Camera बेस्ट ऑप्शन है। इसे वह कहीं भी लेकर जा सकती है और अपनी यादों को तुरंत फोटो में कैद कर सकती है। इन कैमरों की शुरुआती कीमत लगभग 5,000 रुपये है।
5. किंडल या बुक सेट (Kindle or Book Set)
अगर आपकी बहन को किताबें पढ़ना पसंद है, तो आप उसे Kindle गिफ्ट कर सकते हैं। चाहें तो उसकी पसंदीदा लेखक की बुक सीरीज का सेट भी दे सकते हैं। यह गिफ्ट उसकी हॉबी को और मजेदार बना देगा।
6. स्किनकेयर हैम्पर (Skincare Hamper)
हर लड़की को ग्लोइंग स्किन पसंद होती है। उसकी स्किन टाइप के अनुसार सीरम, मॉइश्चराइज़र, फेस मास्क और क्लीन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का हैम्पर गिफ्ट करें। यह गिफ्ट न सिर्फ प्रैक्टिकल बल्कि पर्सनल भी होगा।
7. हैंडबैग्स या टोट बैग्स (Handbags or Tote Bags)
स्टाइलिश हैंडबैग या टोट बैग हर लड़की की पहली पसंद होता है। डेली यूज़ या पार्टी वियर के लिए कोई ब्रांडेड या डिजाइनर बैग चुनें। ये गिफ्ट हर आउटफिट के साथ स्टाइल बढ़ा देगा।
8. DIY मेमोरी स्क्रैपबुक (DIY Memory Scrapbook)
अगर आप इमोशनल और पर्सनल गिफ्ट देना चाहते हैं, तो अपनी बहन के लिए एक स्क्रैपबुक बनाएं। बचपन की यादें, पुरानी तस्वीरें और दिल से लिखे मैसेज इस गिफ्ट को कभी न भूलने वाला तोहफा बना देंगे। इस रक्षाबंधन 2025 पर इन गिफ्ट्स में से कोई भी चुनकर आप अपनी बहन को खुश कर सकते हैं। ये गिफ्ट्स न सिर्फ खास हैं बल्कि उनके पीछे आपका प्यार और सोच भी झलकती है।