Raksha Bandhan Fashion Tips: पार्टी हो या कोई त्योहार महिलाएं अक्सर अपनी ऑउटफिट को लेकर कंफ्यूज रहती हैं। लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको किसी भी तरह का कोई असमंजस नहीं रहेगा।
क्योंकि इस रक्षा बंधन के मौके पर हम आपके लिए ऑउटफिट टिप्स लेकर आएं हैं। रक्षा बंधन के मौके पर लाइटवेट ट्रेडिशनल आउटफिट्स वियर कर सकती हैं।
इसमें महिलाएं अलग भी दिखेंगी और कम्फर्ट भी फील करेंगी। इसके साथ ही आपको हैवी आउटफिट का लुक मिलेगा। तो आइए जानते हैं फैशन के कुछ टिप्स-
चिकनकारी वर्क सूट
चिकनकारी आउटफिट्स कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं। मार्केट में इसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है। रक्षा बंधन पर आप डार्क कलर में चिकनकारी आउटफिट खुद के लिए चुन सकती हैं।
क्योंकि चिकनकारी आउटफिट्स कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं। आप चिकनकारी वर्क वाला सूट पहन सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंट सूट और साड़ी
फ्लोरल प्रिंट भी इन दिनों ट्रेंड में बना हुआ है। कॉटन में फ्लोरल प्रिंट सूट और साड़ी पहनें पर बिलकुल अलग लुक देता है।
फ्लोरल प्रिंट सूट और साड़ी में आप काफी लाइट भी फील करेंगी।
शिफॉन साड़ी
शिफॉन की साड़ी सभी महिलाओं पर खूब जचती है। आप प्लेन और प्रिंटेड शिफॉन की पहन सकती हैं।
शिफॉन की साडी किसी भी कलर में हो तो अच्छा लगता है।
ऑर्गेंजा सूट और साड़ी
इन दिनों ऑर्गेंजा फैब्रिक महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं। आप इस फैब्रिक में सूट, साड़ी और लहंगे जैसी कई तरह के एथनिक ड्रेस वियर कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें:
Sagar News: केरल की मॉडल ने सागर के मंदिर कराया फोटो शूट, हिंदू संगठनों ने की FIR की मांग
Indigo Flights to Tashkent: इस दिन से शुरू होगी ताशकंद के लिए फ्लाइट्स, DGCA की मिली मंजूरी
Chhattisgarh News: बीजेपी नेता लीलाराम भोजवानी का निधन, राजधानी के निजी हॉस्पिटल में ली आखिरी सांस
Noida Earthquake: नोएडा में 1.5 तीव्रता का हल्का भूकंप आया, जानें पूरी खबर
Raksha Bandhan Fashion Tips, Fashion Tips For Women, Raksha Bandhan, Fashion Tips, Create Different Look