Advertisment

Bank Holiday: कहीं अटक न जाएं आपके काम, दो दिन के लिए बंद होने वाले हैं बैंक

Raksha Bandhan Bank Holiday: कहीं अटक न जाएं आपके काम, दो दिन के लिए बंद होने वाले हैं बैंक, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

author-image
Preeti Dwivedi
Bank-Holiday-Raksha-Bandhan-2024

Bank-Holiday-Raksha-Bandhan-2024

Raksha Bandhan Bank Holiday 2024 Three Days: अगस्त का महीना त्योहारों की भरमार लेकर आता है। इस महीने त्योहार ज्यादा होने से खर्चे भी ज्यादा होते हैं।

Advertisment

ऐसे में अगर आप भी बैंक संबंधी काम या लेनदेन करना चाहते हैं तो आपको बता दें 18 अगस्त से लगातार 2 दिन के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं।

ऐसे में हो सकता हैं आपके भी बैंक संबंधी काम अटक जाएं।तो चलिए जानते हैं कि अगस्त में और कितने दिन बैंकों पर ताले लटकेंगे। साथ ही जानेंगे एमपी में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे।

2 दिन तक बैंक बंद

आरबीआई (RBI) ने अगस्त में बैंकों में छुट्टियों को लेकर लिस्ट जारी की कर दी है। जिसके अनुसार 18 अगस्त को महीने का दूसरा रविवार है। इससे बैंकों में छु​ट्टी रहेगी। इसके बाद 19 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार है।

Advertisment

अगले हफ्ते भी मिलेगा एक लंबा वीकेंड

19 अगस्त के बाद नए हफ्ते में एक बार फिर दो दिन का वीकेंड आएगा। ऐसे में यदि कोई कहीं घूमने का प्लान बनाना चाहता है तो ऐसे में वो एक दिन यानी शनिवार की छुट्टी लेकर तीन दिन का लॉंग वीकेंड मना सकता है।

एमपी में सरकार ने बैंक कर्मचारियों के लिए की थी घोषणा

आपको बता दें सरकार ने बैंक कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग मानते हुए रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया था। गौरतलब है बैंक कर्मचारियों के लिए एक बड़ी जीत है, जो लंबे समय से इन त्योहारों पर अवकाश की मांग कर रहे थे।

एमपी में दो दिन बैंक कर्मचारियों के लिए मिलेगी छुट्टी
आपको बता दें बैंक में कर्मचारियों को 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 26 अगस्त जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा।

Advertisment

अगस्त में बची इतनी छुट्टियां

इस महीने अगस्त में कुल 9 दिन के अवकाश रहने थे। जिसमें से अभी 4 अवकाश बीत चुके हैं और पांच अवकाश बाकी हैं।

अगस्त 2024 की इतनी छुट्टी निकलीं 

4 अगस्त : रविवार (Sunday)

10 अगस्त : दूसरा शनिवार (Saturday)

11 अगस्त :रविवार (Sunday)

15 अगस्त :स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024)

अगस्त 2024 की इतनी छुट्टी बाकी 

18 अगस्त : रविवार (Sunday)

19 अगस्त : रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024 )

24 अगस्त : चौथा शनिवार (Saturday)

25 अगस्त : रविवार (Sunday)

26 अगस्त : जन्माष्टमी (Janam Ashtami 2024)

यह भी पढ़ें:

 Bhadra Kya Hai: आखिर क्या है भद्रा, जो शुभ काम में डालती है बाधा, राखी पर भी रहेगा इसका साया

Bank Holidays August 2024: अगस्त में हर दूसरे दिन बंद रहेंगे ब्रांच, इस महीने कई बड़े त्योहार, है छुट्टियों की भरमार

Advertisment
bank holiday Raksha Bandhan Bank Holiday 2024 Bank holiday in August 2024 August Bank Holiday 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें