Advertisment

Raksha Bandhan Special Train: रक्षाबंधन पर रेलवे की सौगात, रीवा-रानी कमलापति के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

Raksha Bandhan 2025 Special Train: रक्षाबंधन 2025 पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रीवा से रानी कमलापति और वापसी में सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। जानें ट्रेन नंबर, टाइम टेबल, स्टॉपेज और बुकिंग की पूरी जानकारी।

author-image
anjali pandey
Raksha Bandhan Special Train: रक्षाबंधन पर रेलवे की सौगात, रीवा-रानी कमलापति के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

Raksha Bandhan 2025 Special Train: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2025) पर्व पर सफर करने वाले यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक विशेष घोषणा की है। रेलवे प्रशासन द्वारा रीवा और रानी कमलापति के बीच एक-एक ट्रिप की सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन का संचालन 8 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को किया जाएगा, जिससे रक्षाबंधन के लिए यात्रियों को समय पर और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिल सके।

Advertisment

ट्रेन में क्या-क्या सुविधाएं होंगी?

इस विशेष ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए तीन तरह की श्रेणियां उपलब्ध रहेंगी

  • वातानुकूलित (AC) कोच
  • स्लीपर (शयनयान) कोच
  • सामान्य (जनरल) कोच

इस ट्रेन के सभी कोच यात्रियों की यात्रा को आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए तैयार किए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Flipkart Freedom Sale 2025: आने वाली है Flipkart Sale, स्मार्टफोन से इलेक्ट्रॉनिक्स पर मिलेगी भारी छूट, देखें डिटेल्स

Advertisment

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी

  • सतना
  • मैहर
  • कटनी मुड़वारा
  • दमोह
  • सागर
  • बीना
  • विदिशा

रीवा से रानी कमलापति की ओर (Train No. 02190):
प्रस्थान: रीवा स्टेशन से 08 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे

  • सतना – 13:20 बजे
  • मैहर – 13:50 बजे
  • कटनी मुड़वारा – 14:50 बजे
  • दमोह – 16:10 बजे
  • सागर – 17:15 बजे
  • बीना – 18:45 बजे
  • विदिशा – 19:50 बजे
  • गंतव्य: रानी कमलापति स्टेशन, रात 21:15 बजे

रानी कमलापति से रीवा की ओर (Train No. 02189)

  • प्रस्थान: रानी कमलापति से 08 अगस्त को रात 22:15 बजे
  • विदिशा – 23:08 बजे
  • बीना – 00:20 बजे (09 अगस्त)
  • सागर – 01:30 बजे
  • दमोह – 02:40 बजे
  • कटनी मुड़वारा – 04:10 बजे
  • मैहर – 05:35 बजे
  • सतना – 06:15 बजे
  • गंतव्य: रीवा स्टेशन, सुबह 07:20 बजे
Advertisment

टिकट बुकिंग की सुविधा

यात्रा करने वाले यात्री 26 जुलाई 2025 से इस ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग IRCTC की वेबसाइट से कर सकते हैं। साथ ही, देश के किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र से भी टिकट बुक किया जा सकता है।

अन्य जानकारी

स्पेशल ट्रेन से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए यात्रीगण:

  • नजदीकी रेलवे स्टेशन
  • रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139

या फिर ऑनलाइन पोर्टल का सहारा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें : सलाद सेहतमंद होता है, लेकिन जरूरत से ज्यादा खाया तो हो सकता है गैस और फूड पॉइजनिंग का खतरा

mp train news Railway Special Train 2025 Raksha Bandhan special train Rewa to Bhopal train Rani Kamlapati special train Rewa train timetable Raksha Bandhan train booking Rewa Rani Kamlapati train रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन रीवा से भोपाल ट्रेन रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन रीवा ट्रेन टाइम टेबल रेलवे स्पेशल ट्रेन 2025 रक्षाबंधन ट्रेन बुकिंग रीवा से भोपाल स्पेशल ट्रेन मध्यप्रदेश ट्रेन अपडेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें