Advertisment

Raksha Bandhan 2025: इस बार भद्रा रहित रहेगा रक्षाबंधन, क्या है राखी बांधने का सबसे शुभ-मुहूर्त, कब से लगेगा राहुकाल

Raksha Bandhan 2025 Kab Hai 8 ya 9 August: इस बार भद्रा रहित रहेगा रक्षाबंधन, क्या है राखी बांधने का सबसे शुभ-मुहूर्त, जानें कब से लगेगा राहुकाल, 8 या 9 अगस्त कब है रक्षाबंधन, क्या 18 अगस्त को बांध सकते हैं राखी raksha bandhan 2025 kab hai shravan shubh muhurat bhadra time kya 18 agust ko rakhi baandh sakte hain vrat tyohar jyotish hindi news pds

author-image
Preeti Dwivedi
Raksha bandhan-2025-kab-hai

Raksha bandhan-2025-kab-hai

Raksha Bandhan 2025 Kab Hai 8 or 9 August: सावन का पावन महीना चल रहा है। हिन्दू पंचांग (Hindu Panchang) के अनुसार श्रावण माह का सबसे खास और भाई बहनों का पावन त्योहार रक्षाबंधन (Rakshan Bandhan kab Hai 8 ya 9 August) इस साल 9 अगस्त को मनाई जाएगी।

Advertisment

ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस साल की श्रावणी भद्रारहित रहेगी। चलिए जानते हैं क्या 18 अगस्त को राखी बांध सकते हैं.

रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan Shubh Muhurat) 

हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल सावन बेहद शुभ योग लेकर आ रहा है। राखी बांधने के लिए दिन भर शुभ रहेगा।

रक्षाबंधन पर विशेष योग (Raksha Bandhan Vishesh Yog) 

इस बार रक्षाबंधन पर ग्रह नक्षत्रों का विशेष याग बन रहा है। जो इस बार की श्रावणी को खास बनाएगा। पंडित रामगोविंद शास्त्री ने बताया कि हिन्दू पंचांग के अनुसार 9 अगस्त शनिवार को पूर्णिमा तिथि, श्रावण नक्षत्र, सौभाग्य योग- 02:15 ए एम, अगस्त 10 तक, बव करण - 01:24 पी एम तक रहेगा।

Advertisment

रक्षाबंधन पर राहुकाल (Raksha Bandhan Rahu kal) 

publive-image

रक्षाबंधन के दिन शनिवार 9 अगस्त को राहुकाल सुबह 09:07 से शुरू होगा जो करीब 1 घंटा 40 मिनट तक रहेगा। इसकी समाप्ति सुबह 10:47 पर होगी।

8 या 9 अगस्त कब मनाई जाएगा रक्षाबंधन(Rakhi kab Hai) 

हिन्दू पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त की देर रात 1:24 पर ही आ जाएगी। यानी पूर्णिमा तिथि सूर्योदय में आने के कारण रक्षाबंधन 9 अगस्त को ही मनाई जाएगी।

राखी किस दिन हटाई जाती है? (Rakhi kab Hatani Chahiye)

publive-image

राखी को बांधन के नियम तो होते हैं लेकिन इसे हटाने को लेकर धर्म शास्त्रों में किसी तरह का उल्लेख नजर नहीं आता है। हालांकि इसे लेकर कुछ लोकोप्तियां भी हैं। जिसके अनुसार रक्षाबंधन पर राखी बांधने के बाद इसे जन्माष्टमी पर उतार देना चाहिए। हालांकि कई लोग पूरे साल राखी बांधकर रखते हैं।

Advertisment

क्या 18 अगस्त को बांध सकते हैं राखी (18 August ko Rakhi Bandh sakte Hai) 

कई लोगों के मन में सवाल चलता है कि रक्षाबंधन के बाद कब राखी बांधी जा सकती है, क्या 18 अगस्त को राखी बांध सकते हैं, तो आपको बता दें हिन्दू पंचांग के अनुसार 18 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार आएगा। जो लोग रक्षाबंधन के दिन राखी नहीं बांध पाते हैं वे जन्माष्टमी पर राखी बांध सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Weekly Lucky Unlucky Date:धनु-मकर के लिए 31 जुलाई है लकी, क्या है सप्ताह की शुभ-अशुभ तारीख, साप्ताहिक लकी-अनलकी डेट

Advertisment

Raksha Bandhan 2025 Rakhi kab Hatani Chahiye
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें