/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Raksha-Bandhan-2024-2.webp)
Raksha Bandhan 2024: सावन महीने का आज 5वां और आखिरी सोमवार है। बाबा महाकाल को भस्म आरती के समय पंडे और पुजारियों के परिवार ने राखी अर्पित की। इसके साथ ही बेसन और शुध्द घी से बने सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया।
शाम को निकाली जाएगी आखिरी सवारी
आपको बता दें कि शाम को 4 बजे सावन महीने की आखिरी सवारी निकाली जाएगी। बाबा महाकाल प्रजा का हाल जानने होलकर मुखारविंद स्वरूप में निकलेंगे।
इस सवारी में सीएम मोहन यादव भी शामिल होंगे। CRPF बैंड सवारी के साथ चलेगा। इस (Raksha Bandhan 2024) बार खास संयोग रहा कि सवान महीने की शुरुआत सोमवार से हुई और समापन भी सोमवार से ही हो रहा है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1825363989477441884
दर्शन के लिए लगा भक्तों का जमावड़ा
मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए रविवार देर रात से भी भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। भस्म आरती के लिए रविवार की रात 2.30 बजे ही मंदिर के पट खोल दिए गए थे।
आज बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार किया गया है। दर्शन का सिलसिला आज रात 10.30 बजे तक चलता रहेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Raksha-Bandhan-2024-2-1-300x188.webp)
इस रूट से निकाली जाएगी सवारी
बाबा महाकाल की पांचवी सवारी परंपरागत मार्ग से निकलेगी। महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाडी से होते हुए रामघाट पहुंचेगी।
यहां से मां शिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके बाद रामानुज कोट, मोढ की धर्मशाला और कार्तिक चौक पर खाती का मंदिर पहुंचेगी। यहां से सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर पहुंचेगी।
यहां से पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होते हुए वापस महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।
सवारी का दिखाया जाएगा लाइव टेलिकास्ट
आपको बता दें कि आज निकलने वाली बाबा महाकाल की पांचवी और आखिरी सवारी का लाइव टेलिकास्ट मंदिर प्रबंधन समिति के फेसबुक पेज और सवारी के आखिरी में चलित रथ में LED के माध्यम से ही होंगे।
छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय पहुंचे उज्जैन
रक्षाबंधन के त्योहार पर बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने परिवार के साथ उज्जैन पहुंचे। सावन के आखिरी सोमवार के अवसर पर उन्होंने महाकाल का विशेष पूजन कर अभिषेक किया।
ये खबर भी पढ़ें: Free Buses For Women In Bhopal: रक्षाबंधन पर भोपाल में बहनों के लिए फ्री बस सेवा, जानें बसों की डिटेल समय और रूट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें