Raksha Bandhan 2023: हर तीज-त्योहार की शुरूआत पहले भगवान की आराधना के साथ की जाती है। कल रक्षाबंधन है, ऐसे में यदि रक्षाबंधन की शुरूआत भी यदि शुभ मुहूर्त में की जाए तो आपका जीवन खुशहाली से भर जाएगा। ज्योतिषियों की मानें तो रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने से पहले पांच देवताओं को राखी बांधने से आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं। साथ ही भगवान आपके भाई बनकर आपकी रक्षा करते हैं।
गणेशजी के साथ राखी की शुरूआत
राखी की शुरूआत प्रथम पूज्य श्रीगणेश के साथ करें। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) के दिन सुबह स्नान करके सबसे पहली राखी भगवान गणेश को बांधें। भगवान शिव के पुत्र गणेश जी को भी राखी बांधना शुभ माना जाता है। गणेश जी की कृपा पाने और कष्टों को दूर करने के लिए रक्षाबंधन पर गणेश जी को राखी जरूर बांधे।
सर्प दोष से मुक्ति के लिए नागदेवता को राखी
यदि आप रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) पर नागदेवता को राखी बांधते हैं तो इससे आपको काल सर्प दोष से मुक्ति मिलती है। इतना ही नहीं नागदेव को राखी बांधने से जीवन में चली आ रही सभी परेशानियां दूर होती हैं।
हनुमानजी को राखी
बजरंग बली हनुमान सभी प्रकार के भय से हमारी रक्षा करते हैं। ऐसे में रक्षाबंधन पर यदि आप हनुमान जी को राखी बांधती हैं तो आपको मंगल दोष से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही आपको बल—बुद्धि की प्राप्ति होती है।
भोलेनाथ को राखी
यदि बाप रक्षाबंधन के दिन देवों के महादेव यानि भोलेनाथ को राखी बांधती हैं तो इससे आपको शिवजी की कृपा प्राप्त होती है। एक भाई बनकर भगवान आपकी रक्षा करते हैं। आपको बता दें सावन के अंतिम दिन यानि सावन की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस दिन शिव जी को राखी बांधने से भगवान शिव सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
भगवान श्रीकृष्ण को राखी
भगवान श्रीकृष्ण को राखी बांधना शुभ होता है। रक्षाबंधन के दिन श्रीकृष्ण को राखी बांधने से भगवान श्रीकृष्ण एक भाई की तरह आपकी रक्षा करते हैं। मान्यताओं के अनुसार, शिशुपाल के वध के समय कृष्ण जी के हाथ में लग गई थी जिस समय द्रोपदी ने उनके हाथ में साड़ी का पल्लू फांडकर बाधा था। कृष्ण जी ने द्रोपदी के चीर हरण के समय उनकी रक्षा की थी।
यह भी पढ़ें
Raksha Bandhan 2023: रक्षा बंधन पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली, जानें सबसे सरल Tips
Raksha Bandhan 2023, Raksha Bandhan 2023 in hindi, raksha bandhan per bhagwan ko rakhi, raksha bandhan remedies, bansal news