Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। जहां हर बहन अपने भाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं, भाई भी उस रक्षा सूत्र के बदले अपनी बहन को दुनिया का सबसे बेहतरीन तोहफा देना चाहता है। हर भाई अपनी बहन को दुनिया भर की खुशियां देने के साथ उसे सुरक्षित भी करना चाहता है।
ऐसे में अगर आप भी अपनी बहन को राखी पर उपहार के रूप में सुरक्षा भी देना चाहते हैं, तो यहां बताई जा रही Women’s Safety प्रोडक्ट्स की लिस्ट को देख सकते हैं। आजकल ज्यादा तर लड़किया व महिलाएं घर से दूर शहरों में हॉस्टल या पीजी में रहकर पढ़ाई करती हैं।
वहीं कुछ बहनें शादी होकर दूसरे शहर में रहती हैं। ऐसे में अपनी बहनों को इस राखी के अवसर पर Self Defence Gadgets को उपहार के रूप में देकर उन्हें सेफ कर सकते हैं। इन सेल्फ डिफेंस गेजेट्स की मदद से वो किसी विशेष परिस्थिती में आपसे सीक्रेट कांटेक्ट कर सकती हैं और खुद की हिफाजत कर सकती हैं।
Women’s Safety प्रोडक्ट्स विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। ये विमेंस सेफ्टी प्रोडक्ट्स कॉम्पैक्ट और हेंडी हैं जिसके चलते इन्हें हैंडबैग में भी कैरी किया जा सकता है।
इनकी मदद से आप हर समय अपनी बहन के कांटेक्ट में बने रह सकते हैं और वो खुद को किसी विशेष परिस्थिती में फंसने पर खुद को बचा सकती है। तो आइये जानते हैं इस ख़ास गिफ्ट के बारे में-
Supvox® Rechargeable Alarm Keychain
एल ईडी लाईट के साथ मिल रही इस की चेन को बहन के लिए ले सकते हैं। यह Self Defence Gadgets डिवाइस की चेन 130 डीबी लाउड इमरजेंसी पर्सनल सायरन के साथ आता है। Supvox® Self Defence की कीमत 799 रूपए है
NRS Healthcare Wrist Worn Emergency Alarm
यह एमर्जेंसी रिस्ट वॉच इस Raksha Bandhan 2023 पर बहन को उपहार के लिए ले सकते हैं। इसमें 130dB का अलार्म दिया गया है, जो विशेष परिस्थिती में होने पर काफी काम आता है। इसमें दिए बटन की सहायता से किसी मुश्किल में होने पर हेल्प मांगी जा सकती है।
NRS Self Defence की कीमत 1,557 रूपए है।
Knockout Super-Strong Self Defence
समय को देखते हुए बनाया गया यह पेपर स्प्रे काफी ज्यादा काम आता है। इस रक्षा बंधनके मौके पर बहन को देने के लिए यह बेस्ट गिफ्ट में से एक है। इस Self Defence Gadgets की मदद से 3 मीटर तक की रेंज में होने वाले खतरे से खुद को सुरक्षित किया जा सकता है।
Knockout Self Defence की कीमत 259 रूपए है।
ये भी पढ़ें:
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर भाई से पहले इन पांच देवताओं को बांधे राखी, जीवन भर करेंगे रक्षा
MP News: 1 सितंबर को सीएम शिवराज करेंगे जलवायु सूचना सेवा तंत्र का लोकार्पण, जानिए इसके बारे में
Raksha Bandhan 2023, Special Gift For Sister, Raksha Bandhan Gift, Safety Purpose, रक्षाबंधन