Raksha Bandhan 2023: देशभर में आने वाले दिन भाई-बहन के प्यार रक्षाबंधन को लेकर तैयारियों का दौर जारी है वहीं पर आप भी इस खास मौके को लेकर तैयारियां कर ही रहे होगें। माता-पिता के बाद सबसे अच्छा रिश्चता भाई-बहन के साथ होता है जहां पर हम बिना किसी झिझक के अपनी बात कह देते है। भाई-बहन के बीच मस्ती-मजाक, तकरार के साथ एक-दूसरे के लिए बेहद प्यार भी होता है ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना पसंद करते है।
ऐसे में आप भी अपने भाई -बहन से रिश्ते को मजबूत करना चाहते है तो इन खास बातों का ख्याल रख जीवन भर प्यार बनाकर रख सकते है।
आइए जानते है इन टिप्स के बारे में
1- एक-दूसरे के बनें रहे फ्रेंड
वैसे तो बचपन से भाई-बहन के रिश्ते के अलावा एक दोस्ती का रिश्ता भी होता है यहां पर आप बिना किसी झिझक या डर के अपनी समस्या शेयर कर देते है। आप भी अपने भाई बहन की समस्या को समझकर सलाह दे सकते है। जीवन में एक-दूसरे की उपयोगिता समझें।
2- एक-दूसरे को दे ज्यादा समय
यहां पर आप कितना भी क्यों ना व्यस्त हो जरूती रिश्तों में भाई-बहन और अपनों के लिए समय निकाले। हमेशा भाई-बहन के रिश्ते तब और ज्यादा मजबूत होंगे, जब आप एक-दूसरे को समय देंगे। यहां पर जब भी आप साथ मिले तो बचपन की बातों को याद करें या फिर कुछ फन एक्टिविटीज कर सकते हैं।
चाहें तो आप बाहर कहीं घूमने जा सकते हैं, मूवी देखने या फिर शॉपिंग करने भी जा सकते हैं।
3-एक-दूसरे का करें सम्मान
आपको बताते चलें, अपने भाई-बहन के रिश्ते में अक्सर तकरार होता है। इस रिश्ते में चाहें कितनी भी नाराजगी हो, एक -दूसरे का सम्मान करें,। यहां पर उम्र का बंधन नहीं छोटे हो या बड़े भाई-बहन को एक-दूसरे के बीच सम्मान का भाव बनाकर रखना चाहिए।
4- हमेशा प्यार जताते रहें
यहां पर अपने भाई-बहन के साथ रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आप भाई-बहन के रिश्ते में भी अपना स्नेह जाहिर करते रहे, इसके लिए आप उनकी मनपसंद चीजें लाकर गिफ्ट करें। बचपन की कोई फोटोज फ्रेम करवा कर उन्हें उपहार में दे सकते हैं। इतना ही नहीं भाई-बहन का रिश्ते में प्यार बनाते रहे।
5- ना दिखाएं भाई-बहन को नीचा
यहां पर आपके भाई-बहन की कोई कमी हो भी तो आप समझे उन्हें नीचा ना दिखाएं और ना हीं कभी भी कॉम्पिटिशन की भावना रखें। हमेशा अपने भाई-बहन को उनके अच्छे काम के लिए प्रोत्साहित करें।
ये भी पढ़ें
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर भाई से पहले इन पांच देवताओं को बांधे राखी, जीवन भर करेंगे रक्षा
29 August History: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म आज, जानिए क्या है आज की महत्वपूर्ण घटनाएं
Delhi Weather Update: राजधानी में आज बदलेगा मौसम, आशिंक रूप से छाए रहेगे बादल