Advertisment

Raksha Bandhan 2023: क्या है रक्षाबंधन की सही तिथि, 30 या 31 अगस्त, यहां जानें शुभ मुहूर्त और भद्राकाल

रक्षाबंधन की तिथि को लेकर कंफ्यूज हैं तो जान लें कि ये 30 अगस्त को मनाया जाएगा या 31 को, जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त, राहु काल.

author-image
Preeti Dwivedi
Raksha Bandhan 2023: क्या है रक्षाबंधन की सही तिथि, 30 या 31 अगस्त, यहां जानें शुभ मुहूर्त और भद्राकाल

नई दिल्ली | Raksha Bandhan Date 2023: कई बार तिथियों के घटने बढ़ने के कारण त्योहारों की डेट में बदलाव हो जाता है। ऐसे में यदि आप भी इस बार रक्षाबंधन 2023 की तिथि को लेकर कंफ्यूज हैं, कि रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा या 31 अगस्त को, तो जानते हैं पंडित के अनुसार रक्षाबंधन की सही तिथि क्या है। साथ ही जानेंगे कि रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कब है। पंडित से जान​ते हैं कब से लग रही है भद्रा।

Advertisment

Raksha Bandhan 2023: रक्षा बंधन पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली, जानें सबसे सरल Tips

रक्षा बंधन पर भद्रा कब से शुरू है (Raksha Bandhan Bhadra Time 2023)

ज्योतिषाचार्य के अनुसार 30 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. लेकिन इस दिन सुबह 10.5 मिनिट पर ही भद्रा आ जाएगी. जो रात 8.51 मिनिट तक रहेगी. लेकिन आपको बता दें की इस दिन सुर्योदय के समय चौदस तिथि रहने से सुबह 10.5 के पहले भी राखी नहीं बंधी जा सकेगी.

Raksha Bandhan 2023: आपके भाई के लिए क्या है राखी का शुभ रंग, ज्योतिष के अनुसार जान लें लकी कलर

Advertisment

क्या है रक्षाबंधन 2023 पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2023)

ज्योतिषाचार्य के अनुसार 30 अगस्त को सुबह 10 बजे तक चौदश तिथि रहेगी. इसके बाद पूर्णिमा तिथि आएगी. लेकिन भद्रा तिथि दिनभर रहने के कारण पूरे दिन राखी नहीं बंधेगी. रात 8.51 मिनिट को भद्रा समाप्त होने पर राखी बांधी जा सकेगी. लेकिन आपको बता दें पूर्णिमा तिथि दूसरे दिन यानि 31 अगस्त को सुबह 7.33 तक रहेगी. इसलिए इस समय तक ही राखी बंध पाएगी. लेकिन शास्त्रों के अनुसार जन्माष्टमी तक राखी बांधी जा सकती है. यानि 30 अगस्त को रात में 9 बजे के बाद रक्षाबंधन का त्यौहार मनेगा.

Black Magic Vastu Tips: कहीं आपके घर में भी तो नहीं काला जादू! इन वास्तु टिप्स से करें बचाव

Advertisment

भद्रा में राखी बांधने से क्या होता है  

पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार भद्रा में कार्यों की विशेष रूप से मनाही हैं पहला राखी बांधना और दूसरा होलिका दहन। इसमें जब भद्रा में राखि बांधते है। तो राजा को भयंकर कष्ट होता हैं। तो वहीं भद्रा में होलिका दहन होता है तो गांव में आग यानि आगजनी की घटना होती हैं।

भद्रायाम द्वे न कर्तव्यम्श्रावणी फाल्गुनी तथा
श्रावणीय राजा हन्तेग्रामम् दहती फाल्गुनी

 रक्षाबंधन तिथि - 30 अगस्त

पूर्णिमा तिथि प्रारंभ - 30 अगस्त को सुबह 10 के बाद

पूर्णिमा तिथि समाप्ति - 31 अगस्त सुबह 7.33

भद्राकाल में क्यों नहीं बांधते राखी?

हिन्दू धर्म में बताए अनुसार भद्रा काल में राखी नहीं बांधी जा सकती है। भद्रा काल का समय अशुभ होता है ऐसे में इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि भद्रा काल में किया गया शुभ कार्य कभी भी सफल नहीं होता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भद्रा भगवान सूर्यदेव और माता छाया की पुत्री थी। साथ ही शनिदेव की बहन भी। ऐसी मान्यता है कि जब भद्रा का जन्म हुआ तो वह पूरी सृष्टि में तबाही मचाने लगी और सृष्टि को निगलने वाली थी। भद्रा जहां पर कोई पूजा-पाठ, अनुष्ठान,यज्ञ और मांगलिक कार्य होता है वह वहां पहुंच कर उसमें रुकावट पैदा करने लगती थीं। इस कारण से भद्रा को अशुभ माना गया है और भद्रा काल के लगने पर राखी या किसी तरह का शुभ कार्य नहीं किया जाता है। इसके अलावा एक अन्य कथा भी यह है कि रावण ने अपनी बहन से भद्रा काल में ही राखी बंधवाया थी। जिस कारण से उसका अंत हुआ था। इसी कारण से रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023 Bhadra Time 2023) के दिन भद्रा के समय राखी बांधना वर्जित होता है।

Advertisment

नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Raksha Bandhan 2023, Raksha Bandhan Bhadra Time 2023,  Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2023, Rakhi bandhne ka shubh muhurat,  रक्षाबंधन 2023, रक्षाबंधन 2023 शुभ मुहूर्त, रक्षाबंधन 2023 भद्रा काल

raksha bandhan 2023 Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2023 रक्षाबंधन 2023 रक्षाबंधन 2023 भद्रा काल रक्षाबंधन 2023 शुभ मुहूर्त Raksha Bandhan Bhadra Time 2023 Rakhi bandhne ka shubh muhurat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें