Advertisment

Raksha Bandhan 2022 Free Bus Seva : रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा! एमपी, यूपी और राजस्थान में रक्षाबंधन पर नहीं लगेगा महिलाओं का किराया

Raksha Bandhan 2022 Free Bus Seva : रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा! एमपी, यूपी और राजस्थान में रक्षाबंधन पर नहीं लगेगा महिलाओं का किराया raksha-bandhan-2022-free-bus-seva-big-gift-to-sisters-on-rakshabandhan-womens-rent-will-not-be-charged-on-rakshabandhan-in-mp-up-and-rajasthan-pds

author-image
Bansal News
Raksha Bandhan 2022 Free Bus Seva : रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा! एमपी, यूपी और राजस्थान में रक्षाबंधन पर नहीं लगेगा महिलाओं का किराया

नई दिल्ली। रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए Raksha Bandhan 2022 Free Bus Seva  सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। जी हां अब रक्षबंधन mp hindi news पर महिलाओं को बस mp big breaking news से सफर करने पर एक भी mp, up , rajasthan bus रूपए नहीं देना होगा। आपको बता दें ये सुविधा raksha bandhan date 2022 सरकारी बसों के लिए दी गई है। जी हां यहां आपको 24 घंटे निःशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा। अगर कोई प्राइवेट बस से सफर करता है तो उन्हें बस संचालकों के अनुसार शुल्क देना होगा।

Advertisment

भोपाल की इन बसों में होगी फ्री बस सेवा -
रक्षाबंधन पर बसों को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार राजधानी भोपाल में चलने वाली बीसीएलएल की रेड बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाएं कहीं भी जाएंगी। इसके लिए आपको एक रूपए किराया नहीं देना होगा। आपको बता दें ये बसें भोपाल रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, लालघाटी, नर्मदापुरम रोड, मंडीदीप, कोलार, नादरा बस स्टैंड, जहांगीराबाद, न्यू मार्केट, एमपी नगर सहित पूरे भोपाल में चलती है। इन बसों से आप भोपाल क्षेत्र में कहीं भी फ्री में आवाजाही कर सकती हैं।

राजस्थान की बसों में नहीं लगेगा किराया -

आपको बता दें भोपाल की लाल बसों के अलावा राजस्थान में भी फ्री बस सेवा दी जा रही है। रक्षाबंधन के दिन अगर आपको राजस्थान जाना है, तो राजस्थान रोड़वेज द्वारा बसों में भी महिलाओं का किराया बिल्कुल नहीं लगता है। आपको बता दें यदि आप एमपी से राजस्थान की बस में सवार होती हैं। तो इस कंडीशन में आपको महज राजस्थान की बार्डर तक का किराया देना होगा। इसके बाद राजस्थान में कहीं भी पहुंचने तक आपको किराया नहीं देना होगा।

प्रदेश में राजस्थान से जुड़े कई जिले हैं। जहां किराये में छूट का लाभ महिलाओं को मिलेगा। जैसे नीमच, राजगढ़, श्योपुर, मुरैना, शिवपुरी, गुना, आगर मालवा, रतलाम, झाबुआ आदि ऐसे जिले हैं जहा ंसे कुछ ही दूरी पर राजस्थान जिला लग जाता है। यहां से आवाजाही करने वाली बहनों को सिर्फ राजस्थान बार्डर तक का किराया देना होगा। इसके बाद उनका बिल्कुल किराया नहीं देना पड़ेगा।

Advertisment

यूपी की इन बसों में नहीं लगेगा किराया -
आपको बता दें यदि आप यूपी में रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने जा रही हैं। तो
यूपी की बसों में भी महिलाओं से बस का किराया यहां नहीं लिया जाएगा। गौरतलब है मध्यप्रदेश के कई जिलों की सीमाएं यूपी की बार्डर से लगी हैं। अपको बतादें राजस्थान के समान ही यूपी की रोडवेज बसों में भी रक्षाबंधन के दिन किराया नहीं लिया जाता है। अगर आप इस दिन सफर करने जा रही हैं तो आपको बता दें शिवपुरी, दतिया, भिंड, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, अशोकनगर जिले वासियों को इसका मिलेगा। वो इसलिए क्योंकि ये जिले भी यूपी से सटे हुए हैं।

Raksha Bandhan 2022 “Kuyog ” : इस बार रक्षा बंधन पर सुयोग नहीं बल्कि बन रहा है “कुयोग”, आखिर क्यों यहां जानें

Happy Rakshabandhan wishes 2022 : भाई-बहन को भेजें ये शानदार विशेज और कोट्स, रक्षा बंधन की दें शुभेच्छा

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें