भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में रविवार को रक्षाबंधन का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया। कोरोना महामारी के इस दौर में भी राखी का यह त्योहार लोगों ने धूम-धाम से मनाया। सीएम शिवराज सिंह ने भी रविवार को बेटियों से राखी बंधवाई। सीएम हाउस पहुंची बेटियों ने सीएम शिवराज सिंह को राखी बांधी। सीएम शिवराज सिंह ने भी बहन-बेटियों की रक्षा-सुरक्षा का संकल्प लिया। रविवार को राखी बंधवाने के बाद सीएम शिवराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश समेत पूरे देश की बहन बेटियों की रक्षाबंधन त्योहार की शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा कि हमारी बहनें, हमारी बेटियां स्वस्थ रहें-प्रसन्न रहें, सशक्त बनें यही मैं ईश्वर से मंगल कामना करता हूं। सीएम शिवराज सिंह ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि बहनों और बेटियों से मेरी अपील है कि कोरोना वैक्सीन की डोज जरूर लगाएं। सीएम ने कहा कि राखी बंधकर यह संकल्प लें कि कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे और परिवार के लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में अब तक करीब 4 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने का सिलसिला भी तेजी से चल रहा है। अब तक 3.34 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया जा चुका है।
शनिवार को 4 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन
वहीं शनिवार को प्रदेश में 4.12 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार को प्रदेशभर में 4.12 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 3.34 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है। वहीं प्रदेश में 25 और 26 अगस्त को भी वैक्सीन का बड़ा आयोजन किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस आयोजन के तहत प्रदेश के लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। शनिवार को प्रदेश के बालाघाट जिले में 19028 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। इसके साथ ही छिंदवाड़ा में 17717, मंदसौर में 15791 और सिवनी में 15753 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। वहीं राजधानी भोपाल में 8545 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने सितंबर के आखिरी सप्ताह तक प्रदेश में करीब 5.7 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है।