Advertisment

Rakhi Sawant: राखी का पति आदिल दुर्रानी गिरफ्तार, राखी ने लगाए थे कई आरोप

Rakhi Sawant: राखी का पति आदिल दुर्रानी गिरफ्तार, राखी ने लगाए थे कई आरोप Rakhi Sawant: Rakhi's husband Adil Durrani arrested, Rakhi had made many allegations

author-image
Bansal News
Rakhi Sawant: राखी का पति आदिल दुर्रानी गिरफ्तार, राखी ने लगाए थे कई आरोप

Rakhi Sawant: रियलिटी क्वीन राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि आदिल ने राखी सावंत के धन का गलत इस्तेमाल किया है। इसके अलावा राखी ने आदिल पर कई आरोप लगाए थे। ये गिरफ्तारी उस वक्त हुई है जब एक दिन पहले ही राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी के खिलाफ मीडिया में बयान दिया था। जिसमें राखी ने कहा था कि आदिल उसे प्रताड़ित करता है।

Advertisment

बता दें कि मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने आदिल दुर्रानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज की। बाद में शाम को पुलिस ने एफआईआर में आईपीसी की धारा 498 (ए) और 377 भी जोड़ दी। आदिल को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सुबह घर पर मुझे पीटने आया

बता दें कि राखी ने आदिल पर मारपीट करने और जानकारी के बिना उसके फ्लैट से उसके पैसे और गहने ले जाने का आरोप लगाया है। मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन के बाहर मीडिया से बात करते हुए राखी ने दावा किया, "वह (आदिल) सुबह घर पर मुझे पीटने आया, मैंने तुरंत पुलिस को फोन किया। वह अक्सर मेरे घर आता था और धमकी देता था। आज भी वह मुझे पीटने आया था।" घर पर, और मैं डर गई थी। उसने कहा कि आपने मुझे मीडिया में बदनाम किया।'

बता दें कि राखी ने पिछले महीने ही खुलासा किया था कि उन्होंने 2022 में आदिल से शादी की थी। वहीं बीते दिन ही राखी ने आदिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया था। राखी ने बताया था कि आदिल का एक शादीशुदा महिला के साथ अफेयर चल रहा है। वह उनके बिल्डिंग के सी विंग में ही रहती है। उसका नाम निवेदिता चंदेल(तनु) है।

Advertisment
Rakhi Sawant "Adil Durrani adil durrani arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें