हमेशा चर्चे में रहने वाली बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत(Rakhi Sawant) एक बार फिर से चर्चे में हैं। लेकिन इस बार राखी का अंदाज कुछ अलग ही है। दरअसल सोशल मीडिया(Social media) पर राखी सावंत, का एक वीडियो जमकर वारयरल हो रहा है। जिसमें राखी ओलंपिक में गोल्ड पदक लाने वाले नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) की ही स्टाइट में सड़क पर भाला फेंकती नजर आ रही है। बाताया जा रहा है कि राखी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से इतनी प्रभावित हो गई वह इस खेल में शमिल करने से खुद को नहीं रोक पाई और उन्होंने नीरज चोपड़ा की ही स्टाइल में बीच सड़क पर भाला फेंक दिया। इतना ही नहीं वायरल भयानी ने इस वीडियो को खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया जिसके बाद इस वीडियो पर उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की लाइन लग गई।
इस अंदाज में दिखी राखी
सोशल मीडिया पर इन दिनों राखी सावंत(Rakhi Sawant) का एक वीडियो धूम मचा रहा है। जिसमें राखी बीच सड़क में दौड़ती हुई भाले की तरह दिखने वाला एक डंडा फेंकती हैं। इसके बाद वह आसपास मौजूद लोगों से कहती हैं कि “मैंने कोशिश तो की,मैंने कितना शानदार भाला फेंका है” अंत में राखी जय हो और जय हिंद का नारा लगाती हुई अपनी फैंस को अलविदा करती हुए वहां से चली जाती हैं।
यूजर्स ने की प्रतिक्रिया
राखी का यह वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रिया की लाइन लग गई, कुछ यूजर्स ने लिखा कि राखी बेहद साफ दिल की है, तो कुछ यूजर्स ने उन्हें झल्ली कह दिया। इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने तो ये तक लिख डाला कि राखी अगले 2024 के पेरिस ओलिंपिक में जाने वाली हैं। वहीं कुछ यूजर्स राखी को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी राखी हमेशा अपने अंदाज से फैंस को एंटरटेन करने में कभी पीछे नहीं रहती हैं।(video nd image credit viral bhayani instragram)