Rakhi Sawant Wedding: टीवी के गलियारे से ड्रामा क्वीन राखी सावंत ( Rakhi Sawant) को लेकर एक खबर चर्चा में आ रही है जहां पर अपनी शादी और ड्रामे के लिए मशहूर राखी ने एक बार फिर ब्याह रचा लिया है जहां पर अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी को दुल्हा बनाया है।
कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट लिए आए नजर
आपको बताते चलें कि, सोशल मीडिया पर आदिल और राखी की कुछ तस्वीरें सामने आ रही है जहां पर राखी सावंत अपने ब्वॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ नजर आ रही है जिनके साथ वे उन्होने कोर्ट मैरिज की है। इन फोटोज में राखी ने व्हाइट और पिंक कलर का शरारा पहना हुआ है और दूसरी तरफ आदिल अपने सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लैक शर्ट के साथ डेनिम जींस पहनी है. सामने आई तस्वीर में दोनों ने अपनी कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट भी पकड़ रखा है. वहीं, दूसरी तस्वीर में दोनों अपनी शादी के पैपर्स पर साइन करते हुई नजर आ रहे हैं. इस फोटो के सामने आते ही फैंस काफी हैरान रह गए हैं।
नजरों से छिपकर की दूसरी शादी
आपको बताते चलें कि, राखी सावंत और आदिल दुर्रानी ने दुनिया की नजरों से छिपकर दूसरी शादी रचा ली है. कपल ने कोर्ट मैरिज की है और इन दोनों की कोर्ट मैरिज के बाद पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। बता दें कि, राखी और आदिल का रिश्ता हमेशा से ही लाइमलाइट में रहा है बता दें कि आदिल खान दुर्रानी राखी सावंत से पूरे छह साल छोटे हैं और वो एक बिजनेसमैन हैं।