Advertisment

Rakhi-Adil Wedding Truth: क्यों आदिल कर रहे राखी से शादी का इनकार ? कपल ने 7 महीने पहले किया था निकाह, सामने आया ये सच

राखी सावंत ( Rakhi Sawant) ने अपने से 6 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग शादी रचाकर बीते दिन सबको चौंकाया था।

author-image
Bansal News
Rakhi-Adil Wedding Truth: क्यों आदिल कर रहे राखी से शादी का इनकार ? कपल ने 7 महीने पहले किया था निकाह, सामने आया ये सच

मुंबई। Rakhi-Adil Wedding Truth जहां टेली और बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत ( Rakhi Sawant) ने अपने से 6 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग शादी रचाकर बीते दिन सबको चौंकाया था वहीं पर एक बड़ा खुलासा सामने आया है जिसमें निकाह उन्होंने आदिल के साथ 7 महीने पहले किया था। लेकिन अब शादी से आदिल इनकार कर रहा है।

Advertisment

7 महीने पहले किया था निकाह

आपको बताते चलें कि, सोशल मीडिया पर राखी ने अपने निकाह की तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि उन्होंने आदिल से 7 महीने पहले ही निकाह कर लिया था, लेकिन आदिल ने उन पर इस निकाह को छुपाए रखने का दवाब बनाया था. राखी ने ये भी बताया कि उन्होंने निकाह के साथ-साथ कोर्ट मैरिज भी की थी। इसे लेकर अब राखी का कहना है कि आदिल उनसे बात नहीं कर रहे हैंय़ जहां पर उन्हें फिर से शादी में धोखा नजर आ रहा है आदिल का किसी और के साथ अफेयर है, जबकि उन्होंने उनके साथ निकाह किया है. वह निकाह के बाद भी किसी और के साथ हैं. आदिल की इसी हरकत को देखने के बाद राखी ने सबके सामने अपनी शादी का सच रखा है. राखी ने ये भी बताया कि उन्होंने शादी के बाद अपना नाम भी बदल लिया था. उन्होंने अपना नाम फातिमा रखा है. दूसरी तरफ आदिल ने निकाह की खबरों से इनकार किया है. आदिल का कहना है कि उन्होंने और राखी ने शादी नहीं की है।

सताया लव जिहाद का डर

राखी ने अब आदिल के साथ अपनी शादी को लेकर लव-जिहाद की ओर इशारा किया है. एक इंटरव्यू में राखी ने कहा कि, उन्हें डर लग रहा है कि कहीं उनके साथ भी वही ना हो जाए, जो आजकल हर तरफ हो रहा है. राखी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी से जुड़ी तस्वीरें भी शेयर की हैं और डॉक्यूमेंट भी दिखाए हैं।

पढ़ें ये खबर भी

https://bansalnews.com/rakhi-sawant-marries-boyfriend-adil-durrani-dpp/

Advertisment

Rakhi Sawant Rakhi Sawant Mother "Adil Durrani rakhi sawant latest news adil durrani wife Rakhi Sawant boyfriend adil Rakhi Sawant boyfriend adil age rakhi sawant change name to fatima Rakhi Sawant Husband Rakhi Sawant husband adil durrani rakhi sawant love jihad Rakhi Sawant marriage Rakhi Sawant marriage to adil durrani Rakhi Sawant news Rakhi Sawant news in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें