Rakhabandhan Flight: आपने अभी तक रक्षाबंधन के मौके पर घर जाने के लिए ट्रेन बुक नहीं किया है। तो आप फ्लाइट टिकट का विकल्प भी चुन सकते हैं। ऐसे में हम यहां आपको सस्ते में फ्लाइट टिकट खरीदने का जुगाड़ बताने जा रहे हैं।
जानिए यह 4 ट्रिक्स
1. तारीख के लिए रहें फ्लेक्सिबल
रक्षाबंधन का पर्व इस बार भारत में 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में अब फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए आपके पास कम ही दिन बचे हैं। लेकिन, अगर आप वीकेंड की जगह वीक डेज पर टिकट बुक करते हैं, तो बहुत हद तक संभव है कि आपको सस्ते दाम पर टिकट मिल जाएगी।
2. अलग-अलग सर्च इंजन पर सर्च करें
जब आप फ्लाइट टिकट सर्च करें तो एक दो सर्च इंजन पर जरूर ट्राई करें। क्योंकि, सभी सर्च इंजन में एक जैसी कीमत हो ऐसा जरूरी नहीं होता है। कुछ सर्च इंजन में आपको कीमत कम भी मिल सकती हैं।
3. इनकॉग्निटो मोड
बुकिंग वेबसाइट्स और इंजन्स आपकी पुरानी सर्च हिस्ट्री को सेव कर रखती हैं। ऐसे में जब आप एक रूट और एक टाइम पर फ्लाइट को बार-बार सर्च करते हैं तब वेबसाइट्स कीमत बढ़ाने लग जाती हैं। ऐसे में आप इनकॉग्निटो मोड पर फ्लाइट के लिए टिकट सर्च कर सकते हैं।
4. सोशल मीडिया पर करें फॉलो
रक्षाबंधन का पर्व काफी महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में एयरलाइंस और बुकिंग साइट्स सोशल मीडिया पर इस खास मौके पर ऑफर्स भी पेश करती हैं। ऐसे में आप इन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो कर डील्स का फायदा उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
CG Election 2023: CM अरविंद केजरीवाल की गारंटी घर-घर पहुंचाने की तैयारी, “आप” ने बनाई ग्राम समितियां
Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा पर लगी रोक, जानें श्राइन बोर्ड ने क्यों लिया बड़ा फैसला
Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन आज, जानें कैसा रहा छात्रनेता से सीएम तक सफर
Dream Girl 2 Advance Booking: गदर 2 और ओएमजी 2 से टकराएगी पूजा, बुकिंग के पहले दिन बिके इतने टिकट
MP Election 2023: भाजपा के घोषित 39 प्रत्याशी पहुंचे BJP दफ्तर, CM Shivraj देंगे जीत का मंत्र
Rakhabandhan Flight, Cheap Flight Ticket, Cheap Ticket, Festival Special Offers