Advertisment

Rakesh Tikait: मप्र में किसान रैली करेंगे राकेश टिकैत, हत्या के प्रयास मामले में टिकैत के खिलाफ 9 साल से लंबित है गिरफ्तारी वारंट

Rakesh Tikait: मप्र में किसान रैली करेंगे राकेश टिकैत, हत्या के प्रयास मामले में टिकैत के खिलाफ 9 साल से लंबित है गिरफ्तारी वारंट Rakesh-Tikait-to-rally-farmers-in-MP-arrest-warrant-against-Tikait-for-9-years-in-murder-attempt-case

author-image
Bansal News
Rakesh Tikait: मप्र में किसान रैली करेंगे राकेश टिकैत, हत्या के प्रयास मामले में टिकैत के खिलाफ 9 साल से लंबित है गिरफ्तारी वारंट

pc- twitter(@RakeshTikaitBKU)

भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों का किसान लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। पिछले दिनों यह आंदोलन काफी चर्चाओं में रहा। 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद यह आंदोलन समाप्त होता दिख रहा था। इसके बाद किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के भावुक भाषण ने इस आंदोलन को नया मोड़ दिया है। अब राकेश टिकैत मप्र में भी किसान रैली को संबोधित करेंगे। टिकैत मप्र के किसानों का समर्थन हासिल करने के लिए 8 मार्च को तीन जगहों पर रैली करेंगे। टिकैत 8 मार्च को श्योपुर, रीवा और देवास में किसान रैली में हिस्सा लेंगे और संबोधित करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के मप्र इकाई के महासचिव अनिल यादव ने इसकी जानकारी दी है।

Advertisment

अनूपपुर में टिकैत के खिलाफ दर्ज है हत्या के प्रयास का मामला 
प्रदेश के अनूपपुर जिले में राकेश टिकैत के खिलाफ हत्या और दंगे के प्रयास मामले में गिरफ्तारी वारंट लंबित है। टिकैत ने 2012 में जेठारी इलाके में एक बिजली संयंत्र के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के विरोध का नेतृत्व किया था। यह विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था। इसमें कुछ पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यहां लोगों ने कुछ वाहनों में आगजनी भी की थी। अनूपपुर जिला पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि इस मामले टिकैत समेत 100 से अधिक लोगों के खिलाफ धारा 307 सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार भी किया गया था। साल 2012 में टिकैत जमानत पर छूटे थे। इसके बाद टिकैत आगे की सुनवाई के लिए अदालत में पेश नहीं हुए हैं। हालांकि 2016 में टिकैत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था। अब इस वारंट पर कार्रवाई की जा सकती है।

Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News bansal bhopal news Bansal News Live Tv bansal mp today news Bhopal breaking news Kisan Andolan Bansal News MP CG bhopal bhopal news Rakesh Tikait krashi kanoon Bhartiya Kisan Union virodh pradarshan kisan raily addresed by rakesh tikait in mp kisan raily rakesh tikait rakesh tikait in mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें