Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में यात्रियों को नि:शुल्‍क बस: राज्‍योत्‍सव में रायपुर आने वालों दर्शकों को चार जगहों से मिलेगी फ्री बस सेवा

Raipur Free Bus Seva: यात्रियों को नि:शुल्‍क बस, राज्‍योत्‍सव में आने वालों को चार जगहों से मिलेगी बस सेवा, भाटागांव बस स्‍टैंड से भी चलेंगी

author-image
Sanjeet Kumar
Raipur Free Bus Seva

Raipur Free Bus Seva

Raipur Free Bus Seva: छत्‍तीसगढ़ में 4 से 6 नवंबर तक राज्‍योत्‍सव का आयोजन किया जाएगा। रायपुर में होने वाले राज्‍योत्‍सव में आने वाले दर्शकों के लिए जिला प्रशासन ने नि: शुल्‍क बस सेवा शुरू की है। कार्यक्रम में पहुंचने वाले दर्शकों को हर घंटे में बस की सुविधा दी जाएगी। बस सुविधा चार स्‍थानों से दी जाएगी। बता दें कि 4 नवंबर को कार्यक्रम तूता ग्राउंड पर आयोजित किया गया है।

Advertisment

जिला प्रशासन के अनुसार रायपुर (Raipur Free Bus Seva) में होने वाले राज्‍योत्‍सव कार्यक्रम में शामिल होने वाले दर्शकों के लिए दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक हर घंटे 4 जगहों से बस सुविधा मिलेगी। इन बसों में किराया नहीं देना पड़ेगा। इन बसों में राज्‍योत्‍सव के लिए नि:शुल्‍क बस सेवा लिखा होगा। इन बसों में ही दर्शक आ जा सकेंगे।

तीन दिनों तक चलेगा राज्‍योत्‍सव

CM Mohan Yadav

प्रदेश में तीन दिनों तक राज्‍योत्‍सव (Raipur Free Bus Seva) चलेगा। इस दौरान रायपुर में इसका शुभारंभ कल यानी 4 नवंबर को होगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में हर दिन अलग-अलग कलाकार भी शिरकत करेंगे। शुभारंभ के मौके पर मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे।

इन चार जगहों से मिलेगी बस सेवा

जिला प्रशासन के द्वारा जानकारी दी गई है कि दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक चार जगहों से बस सुविधा (Raipur Free Bus Seva) दी जाएगी। इन प्रमुख स्‍थानों में रेलवे स्टेशन स्टैंड,कालिबाडी चौक, पचपेड़ी नाका और भाटागांव नए बस स्टैंड से बसें मिलेंगी। इसी के साथ ही तूता राज्‍योत्‍सव ग्राउंड से अंतिम बस रात 10 बजे रवाना की जाएगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: स्‍थापना दिवस 2024: एमपी से अलग होने से पहले छत्‍तीसगढ़ में कहां निकली थी चिंगारी, जानें कैसा रहा प्रदेश का इतिहास

तीन दिनों तक आएंगे बॉलीवुड कलाकार

प्रदेश में राज्योत्सव (CG Sthapna Diwas 2024) 4 से 6 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बॉलीवुड के कई प्रसिद्ध गायक आएंगे। 4 नवंबर को बॉलीवुड गायक शान (शांतनु मुखर्जी), 5 नवंबर को नीति मोहन, और 6 नवंबर को इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुनिता अपनी मधुर आवाज से लोगों को आनंदित करेंगे। ये मुख्‍य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

श्रेष्‍ठ व्‍यक्तियों और संस्‍थानों का होगा सम्‍मान

राज्योत्सव का समापन 6 नवंबर को होगा। इस दौरान राज्य अलंकरण समारोह (CG Sthapna Diwas 2024) कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के उत्‍थान और सामाजिक क्षेत्रों में श्रेष्‍ठ योगदान देने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं का सम्मान किया जाएगा। इसी के साथ ही प्रदेश के कई विभागों के द्वारा सरकार की योजनाओं पर केंद्रित प्रदर्शन भी लगाई जाएगी। ताकि इस कार्यक्रम में आने वाले लोग इन योजनाओं के बारे में जाने और उनका लाभ लें।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रोटेस्‍ट: पुलिस कस्‍टडी में हई थी युवक की मौत, सरकार पर आरोप लगाकर किया प्रदर्शन

chhattisgarh news CG news CG Govt bus fare chhattisgarh Foundation Day passengers foundation day cm sai cg sarkar Rajyotsav Rajyotsav in Chhattisgarh Bhatagaon Bus Stand Chhattisgarh Sthapna Diwas free bus service Raipur Free Bus Seva
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें