Raipur Free Bus Seva: छत्तीसगढ़ में 4 से 6 नवंबर तक राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। रायपुर में होने वाले राज्योत्सव में आने वाले दर्शकों के लिए जिला प्रशासन ने नि: शुल्क बस सेवा शुरू की है। कार्यक्रम में पहुंचने वाले दर्शकों को हर घंटे में बस की सुविधा दी जाएगी। बस सुविधा चार स्थानों से दी जाएगी। बता दें कि 4 नवंबर को कार्यक्रम तूता ग्राउंड पर आयोजित किया गया है।
जिला प्रशासन के अनुसार रायपुर (Raipur Free Bus Seva) में होने वाले राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने वाले दर्शकों के लिए दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक हर घंटे 4 जगहों से बस सुविधा मिलेगी। इन बसों में किराया नहीं देना पड़ेगा। इन बसों में राज्योत्सव के लिए नि:शुल्क बस सेवा लिखा होगा। इन बसों में ही दर्शक आ जा सकेंगे।
तीन दिनों तक चलेगा राज्योत्सव
प्रदेश में तीन दिनों तक राज्योत्सव (Raipur Free Bus Seva) चलेगा। इस दौरान रायपुर में इसका शुभारंभ कल यानी 4 नवंबर को होगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में हर दिन अलग-अलग कलाकार भी शिरकत करेंगे। शुभारंभ के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे।
इन चार जगहों से मिलेगी बस सेवा
जिला प्रशासन के द्वारा जानकारी दी गई है कि दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक चार जगहों से बस सुविधा (Raipur Free Bus Seva) दी जाएगी। इन प्रमुख स्थानों में रेलवे स्टेशन स्टैंड,कालिबाडी चौक, पचपेड़ी नाका और भाटागांव नए बस स्टैंड से बसें मिलेंगी। इसी के साथ ही तूता राज्योत्सव ग्राउंड से अंतिम बस रात 10 बजे रवाना की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: स्थापना दिवस 2024: एमपी से अलग होने से पहले छत्तीसगढ़ में कहां निकली थी चिंगारी, जानें कैसा रहा प्रदेश का इतिहास
तीन दिनों तक आएंगे बॉलीवुड कलाकार
प्रदेश में राज्योत्सव (CG Sthapna Diwas 2024) 4 से 6 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बॉलीवुड के कई प्रसिद्ध गायक आएंगे। 4 नवंबर को बॉलीवुड गायक शान (शांतनु मुखर्जी), 5 नवंबर को नीति मोहन, और 6 नवंबर को इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुनिता अपनी मधुर आवाज से लोगों को आनंदित करेंगे। ये मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
श्रेष्ठ व्यक्तियों और संस्थानों का होगा सम्मान
राज्योत्सव का समापन 6 नवंबर को होगा। इस दौरान राज्य अलंकरण समारोह (CG Sthapna Diwas 2024) कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के उत्थान और सामाजिक क्षेत्रों में श्रेष्ठ योगदान देने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं का सम्मान किया जाएगा। इसी के साथ ही प्रदेश के कई विभागों के द्वारा सरकार की योजनाओं पर केंद्रित प्रदर्शन भी लगाई जाएगी। ताकि इस कार्यक्रम में आने वाले लोग इन योजनाओं के बारे में जाने और उनका लाभ लें।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रोटेस्ट: पुलिस कस्टडी में हई थी युवक की मौत, सरकार पर आरोप लगाकर किया प्रदर्शन