हाइलाइट्स
-
3 राज्यों में 15 सीटों पर 18 कैंडिडेट मैदान में
-
मंत्रियों को विधायकों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी
-
यूपी और कर्नाटक में रोचक मुकाबला
Rajya Sabha Elections 2024:राज्यसभा की 15 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सुबह 9 बजे से जारी वोटिंग 4 बजे खत्म हो गई थी। 3 राज्यों उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में मतदान हुआ था। देर शाम तक नतीजे आने की उम्मीद है।
राज्यसभा चुनाव को लेकर 27 फरवरी की सुबह से ही गहमा-गहमी रही। वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही यूपी में सपा के चीफ व्हिप और विधायक मनोज कुमार पांडे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
वहीं, दोपहर बाद खबर आई कि यूपी में सपा के 7 विधायकों ने NDA को वोट दिया है। ये विधायक राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य हैं। हिमाचल में कांग्रेस के MLA के भाजपा के पक्ष में पाला बदलने की बात कही जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि कर्नाटक में भाजपा विधायक एसटी सोमशेखर ने कांग्रेस उम्मीदवार को वोट दिया। भाजपा के चीफ व्हिप डोड्डनगौड़ा जी पाटिल ने ये जानकारी दी। डोड्डनगौड़ा ने ये भी कहा कि सोमशेखर पर कार्रवाई होगी।
राज्यसभा चुनावों को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही गहमा-गहमी के बीच आज 3 राज्यों की 15 सीटों पर जारी सुगबुगाहटों पर विराम लगने वाला है। ये तीन राज्य हैं उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक।
यूपी की 10, कर्नाटक की 4 तो हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर मतदान शुरू हो गया है। तीनों ही राज्यों में क्रॉस वोटिंग का संशय बना हुआ है। यूपी में समाजवादी पार्टी के 8 विधायकों को लेकर सस्पेंस है।
राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है, जो शाम 4 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, जबकि रात तक नतीजे आने की उम्मीद है। दरअसल, 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें खाली हैं। इनमें से 12 राज्यों की 41 राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं।
यूपी और कर्नाटक में रोचक मुकाबला
राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा। यहां एक-एक सीट पर पेंच फंसता नजर आ रहा है। यूपी की 10 सीटों के लिए 11 तो कर्नाटक की 4 सीटों के लिए 5 उम्मीदवार हैं।
हिमाचल की 1 सीट पर भी 2 उम्मीदवार हैं, लेकिन यहां कांग्रेस के पास संख्याबल है। ऐसे में यहां मुकाबला कड़ा होने की बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है।
यूपी में सपा के लिए संकट
सपा ने वोटिंग से पहले कल यानी 26 फरवरी की शाम सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी। विधायकों के लिए डिनर आयोजित किया था, लेकिन 8 विधायक बैठक और डिनर में शामिल नहीं हुए।
इनमें चायल विधायक पूजा पाल, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह, गोसाईगंज विधायक अभय सिंह, अमेठी विधायक महाराजी देवी, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय, सिराथू विधायक पल्लवी पटेल और अंबेडकरनगर विधायक राकेश पांडेय शामिल हैं।
अखिलेश को भरोसा, जीतेंगे तीनों उम्मीदवार
राज्यसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,’हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे।
बीजेपी चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपना सकती है। बीजेपी जीत के लिए हर संभव कोशिश करेगी। हमारे जो नेता निजी लाभ चाहते हैं, वे भाजपा में जा सकते हैं।’