Rajya Sabha Elections 2022:एमपी राज्यसभा चुनाव से बड़ी खबर आई सामने,बीजेपी से चुना जाएगा ये बड़ा नेता!

Rajya Sabha Elections 2022:एमपी राज्यसभा चुनाव से बड़ी खबर आई सामने,बीजेपी से चुना जाएगा ये नामी नेता!..Rajya Sabha Elections 2022: Big news came out of MP Rajya Sabha elections, this famous leader will be elected from BJP! NEET/23MAY/

Rajya Sabha Elections 2022:एमपी राज्यसभा चुनाव से बड़ी खबर आई सामने,बीजेपी से चुना जाएगा ये बड़ा नेता!

Rajya Sabha Elections 2022:मध्यप्रदेश में राज्यसभा सीट के लिए 10 जून को होने वाले  चुनाव से बड़ी खबर सामने आई है।जहां पता चला है कि, प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी की तरफ से शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री रहे जयभान सिंह पवैया को देश के उच्च सदन के लिए भेजा जा सकता है।अगले महीने प्रदेश में हो रहे इस चुनाव में 3 राज्यसभा की सीटो के लिए चुनाव होने हैं। अनुमान है कि 3 सीटों में दो बीजेपी के खाते में जाएंगी और एक सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी। पार्टी नेताओं के मुताबिक भाजपा की दूसरी सीट पर दिल्ली से हाईकमान द्वारा नाम भेजा जा सकता है। गौरतलब है कि अगले माह जून में भाजपा के राज्यसभा सदस्य एमजे अकबर, सम्पतिया उइके और कांग्रेस के विवेक तन्खा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इन पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है।

10 जून को हो रहे हैं राज्यसभा के चुनाव

प्रदेश में आगामी 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस की सियासत तेज हो गई है। भाजपा को मिलने वाले दो पदो में से एक सीट प्रदेश को मिलने की उम्मीद है। पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक इस पद पर पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का नाम चर्चा में है। पवैया मूल रूप से हिंदूवादी नेता रहे हैं।1999 में वे ग्वालियर संसदीय सीट से सांसद भी रह चुके हैं। इसके बाद वे 2013 में मप्र विधानसभा के सदस्य बने। 2016 में शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री बनाए गए थे। 2018 में पवैया विधानसभा चुनाव हार गए थे। पवैया की भूमिका बाबरी मस्जिद ढहाए जाने में भी रही है। बाद में सीबीआइ ने उन्हें ढांचा ढहाने के मामले में मुख्य आरोपी भी बनाया था।कुछ महीनों पहले ही वे अदालत से निर्दोष बरी हुए।

ये भी पढ़ें- लिंक पर क्लिक करें

पढ़िए वो मस्जिद जहां सबसे पहले हुई थी लाउडस्पीकर से अजान

first mosque of india: मुगलों के आक्रमण के 897 साल पहले कैसे बनी भारत की पहली मस्जिद..वजूखाना की जगह यहां है तालाब...

maa Sharda temple:जानिए मैहर के मां शारदा मंदिर में सबसे पहले पूजा कौन और कैसे करता है

Mahrana Pratap javelin:नीरज चोपड़ा के भाले से कितना ज्यादा था महराणा प्रताप के भाले का वजन?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article