Rajya Sabha Election Result 2022: इस वक्त की बड़ी खबर बीते 10 जून को हुए राज्यसभा चुनाव को लेकर सामने आ रही है जहां पर चार राज्यों में हुए चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा ने भगवा रंग मिलाया है तो वहीं पर हरियाणा में भी पार्टी का पलड़ा भारी रहा। वही कांग्रेस की लाज राजस्थान में बची है।
जानें किसे कितनी मिली सीटें
आपको राज्यसभा चुनाव के परिमणाम की जानकारी देते चलें तो, राज्य सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत हुई है जहां पर एमवीए (महाराष्ट्र विकास अघाड़ी, जो कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन है) शासित सूबे की कुल छह RS सीटों में तीन भगवा पार्टी के खाते में गई हैं, जबकि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी को सिर्फ एक-एक सीट से संतोष करना पड़ा। शिवसेना के संजय पवार चुनाव हार गए। वही पर हरियाणा में बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार और बीजेपी-जेजेपी के समर्थन वाले स्वतंत्र उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने जीत हासिल की इसके विपरीत सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस की लाज बचाते हुए तीन सीटें हासिल की है।
#RajyaSabhaElection | Out of 6 seats in Maharashtra, BJP won 3 seats. Shiv Sena, Congress and NCP won one seat each
Shiv Sena’s Sanjay Pawar has lost the election pic.twitter.com/MsnWSHvtCj
— ANI (@ANI) June 10, 2022
इन राज्यों में रोकी गई थी मतगणना
निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार देर रात हरियाणा और महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनावों के लिए रिटर्निंग अधिकारियों को मतगणना शुरू करने का निर्देश दिया, जो नियमों के उल्लंघन की शिकायतों के कारण रोक दी गई थी। आयोग ने महाराष्ट्र के रिटर्निंग अधिकारी को शिवसेना विधायक सुहास कांडे के वोट को खारिज करने का भी निर्देश दिया। अधिकारियों ने कहा कि आयोग के शीर्ष अधिकारियों ने वीडियो फुटेज सहित दोनों राज्यों में चुनावों के लिए रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत विस्तृत रिपोर्ट को देखा और फिर मतगणना शुरू करने को हरी झंडी दिखाई। महाराष्ट्र में मतगणना रोक दी गई थी, क्योंकि विपक्षी भाजपा ने सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के तीन विधायकों – कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड (राकांपा) और यशोमती ठाकुर (कांग्रेस) और शिवसेना के विधायक सुहास कांडे पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। भाजपा ने आरोप लगाया कि आव्हाड और ठाकुर ने अपने-अपने मतपत्र अपनी पार्टी के एजेंट को सौंप दिए, जबकि कांडे ने दो अलग-अलग एजेंट को अपना मतपत्र दिखाया।
हरियाणा में रोकी मतगणना
हरियाणा में भी इन्हीं कारणों से मतगणना रोकी गई थी। भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने आयोग को भेजे संदेश में आरोप लगाया था कि कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और बी बी बत्रा ने अनधिकृत व्यक्तियों को अपने मतपत्रों को दिखाया और प्रकरण कैमरे में रिकॉर्ड किया गया है। इस बीच, कांग्रेस ने चुनाव आयोग का रुख किया और भाजपा पर हरियाणा में राज्यसभा के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया को असफल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया तथा फौरन नतीजे घोषित करने की मांग की।