/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-02-27-at-10.09.35-PM.jpeg)
हाइलाइट्स
तीनों राज्यों में देखने मिली क्रॉस वोटिंग
हिमाचल में स्पष्ट बहुमत के बाद भी कांग्रेस हारी
यूपी में सपा के 7 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग
3 राज्यों में से 2 बीजेपी और 1 में कांग्रेस ने मारी बाजी
Rajya Sabha election: कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और यूपी की 15 राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ. जिसमें से हिमाचल में एक, कर्नाटक में 4 और यूपी में 10 सीटों पर मतदान हुआ. तीनों राज्यों की राज्यसभा सीटों के परिणाम घोषित हो गए हैं. जिसमें से यूपी और हिमाचल में बीजेपी ने बाजी मारी वहीं कर्नाटक में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. हलांकि यूपी और हिमाचल में क्रॉस वोटिंग भी देखने को मिली जिसका नुकसान विपक्षी दलों को हुआ.
यह भी पढ़ें: Rajya Sabha Elections 2024: एमपी BJP और कांग्रेस राज्यसभा उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, पार्टी के बड़े नेता रहे मौजूद
3 राज्यों में (Rajya Sabha election) के परिणाम
यूपी में बीजेपी ने 10 में से 8 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं सपा को 2 सीटों पर ही विजय प्राप्त हुई. हिमाचल में पाला बीजेपी के पक्ष में रहा हलांकि हिमाचल में कांग्रेस के विधायक ज्यादा थे. लेकिन बीजेपी ने उलटफेर किया है.कर्नाटक में कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है. एक पर बीजेपी ने बाजी मारी है.
राज्यवार विजेता और वोट संख्या
कर्नाटक- कांग्रेस में कांग्रेस के अजय माकन 47 वोट, नासिर हुसैन 47 वोट और जीसी चंद्रशेखर 45 वोट से जीते. वहीं बीजेपी के नारायण बंदिगे 47 वोट से जीते हैं.
यूपी- बीजेपी के सुधांशु त्रिवेदी- 38 वोट, आरपीएन सिंह- 37, तेजवीर सिंह- 38 वोट, नवीन जैन- 38 वोट, साधना सिंह- 38 वोट, संगीता बलवंत - 38 वोट, अमरपाल मौर्य- 38 वोट, आलोक रंजन- 19 वोट से जीते वहीं सपा के रामजी लाल- 37 वोट, जया बच्चन- 41 वोट से जीती.
हिमाचल प्रदेश- हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी हर्ष महाजन ने कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को हराया है. दोनों को 34-34 वोट मिले थे. जिसके बाद टॉस से विजेता का फैसला हुआ.
क्रॉस वोटिंग ने बिगाड़ा विपक्ष का खेल
हिमाचल में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी बीजेपी की जीत बड़ा उलटफेर माना जा रहा है यहां कांग्रेस के 6 विधायकों ने पार्टी के खिलाफ वोट किए. कर्नाटक में भी बीजेपी के एक विधायक ने कांग्रेस को वोट किया था. वहीं यूपी में सपा के 7 विधायकों ने बीजेपी को वोट किया है. यूपी के 3 विधायक जेल में हैं, 3 का निधन हो गया वहीं एक की सदस्यता रद्द हो गई. और सपा की 1 विधायक वोट डालने नहीं पहुंची.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें