/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Dono-Film.jpg)
Rajveer Deol And Paloma Film Dono: फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर अपकमिंग फिल्मों के खेमे से सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल ( Rajveer Deol) की फिल्म दोनों आने वाले दिन 5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में राजवीर के साथ पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा (Paloma) भी अपना डेब्यू करने वाली हैं।
मेकर्स ने दर्शकों के लिए रखा ये प्लान
आपको बताते चलें, फिल्म दोनों के मेकर्स ने दर्शकों को लुभाने के लिए अलग और धांसू प्लान बनाया है इसमें रिलीज से ठीक एक दिन पहले मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक खास ऑफर शेयर किया है। दरअसल, राजश्री प्रोडक्शन और जियो स्टूडियोज अपनी आने वाली फिल्म 'दोनों' की एक टिकट पर एक मुफ्त दे रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया है कि दर्शकों को ये फिल्म टिकट पर वेबसाइट पर जाकर फ्री मिलेगी।
जानिए फिल्म के बारे में
आपको बताते चलें, राजवीर की फिल्म की कहानी रोमांटिक लव स्टोरी है जिसमें दिखेगा कि, कैसे राजवीर देओल की जिंदगी बदल देती है। शादी में दोनों की मुलाकात होती है और फिर धीरे-धीरे दोस्ती भी हो जाती है, जो इन्हें इनकी मंजिल तक ले जाती है, जो एक ही है। राजवीर और पालोमा के अलावा इस फिल्म से सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस. बड़जात्या भी बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे है।
ये भी पढ़ें
Google Flight Booking: गूगल के इस फीचर से कर सकेंगे फ्लाइट बुक, बस यूज करना होगा यह फीचर
US On News Click Row: न्यूज क्लिक और चीनी फंडिंग मामले पर US ने कही ये बड़ी बात, जानें यहां
MP News: सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, बम्होरी और सुल्तानगंज दो नई तहसील बनाई जाएंगी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें