Advertisment

Raju Srivastava Last Rites: आज निगमबोध घाट पर होगा मशहूर कॉमेडियन का अंतिम संस्कार, सबको रूला गया कलाकार

आज कॉमेडियन का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर होगा। जिसके लिए अंतिम यात्रा शुरू हो गई है जो दिल्ली के दशरथपुर, द्वारिका से निकलेगी।

author-image
Bansal News
Raju Srivastava Last Rites: आज निगमबोध घाट पर होगा मशहूर कॉमेडियन का अंतिम संस्कार, सबको रूला गया कलाकार

Raju Srivastava Last Rites। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन से जहां पर देशभर में फैंस को बड़ा झटका लगा है वहीं पर आज कॉमेडियन का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर होगा। जिसके लिए अंतिम यात्रा शुरू हो गई है जो दिल्ली के दशरथपुर, द्वारिका से निकलेगी।

Advertisment

अंतिम यात्रा में पहुंच रहे करीबी

आपको बताते चलें कि, 21 सितंबर को 58 साल की उम्र में राजू के निधन से जहां सबको काफी आघात हुआ है वहीं पर अंतिम यात्रा के लिए परिजनों के अलावा, कई रिश्तेदार, नेता और सेलिब्रिटीज भी राजू के घर पहुंच रहे हैं। कल शाम से द्वारिका के दशरथपुर में उनकी अंतिम यात्रा की तैयारी चल रही है। राजू की पार्थिव देह को दिल्ली के निगमबोध शमशान ले जाया जाएगा। यहां पूरे विधि-विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। राजू की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए कॉमेडियन सुनील पॉल और एहसान कुरैशी दोनों पहुंच चुके हैं। बताते चलें कि, राजू के पार्थिव शरीर को कल द्वारका के पास दशरथपुरी ले जाया गया था। उनके छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव और बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव कल शाम दिल्ली पहुंच गए थे। राजू के फैमिली मेंबर ने  बातचीत के दौरान बताया कि कल सुबह उनका बीपी एकदम लो हो गया, जिसके बाद उन्हें सीपीआर दिया गया लेकिन फिर उन्होंने रिस्पॉन्ड नहीं किया।

पत्नी ने बताया असली फाइटर

आपको बताते चलें कि, फैंस को झटका लगने के साथ ही करीबियों के लिए यकीन करना मुश्किल हो रहा है जहां पर राजू के निधन के बाद उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि राजू ने बहुत हिम्मत से लड़ाई लड़ी। मुझे उम्मीद थी कि वो ठीक हो जाएंगे, मैं उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ कर रही थी। मगर ऐसा नहीं हुआ। मैं यह कहना चाहूंगी कि वो एक असली फाइटर थे, जो आखिरी समय तक लड़े।

Advertisment

raju srivastava raju srivastav raju srivastav health raju srivastav health update raju srivastav heart attack raju srivastav latest news raju srivastav news raju srivastava news comedian Raju Srivastav raju srivastav comedy raju srivastav death raju srivastav passed away raju srivastav today news raju srivastav death news Raju Srivastava Death raju srivastav last rites raju srivastav news today raju srivastava death news raju srivastava last rites
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें