नई दिल्ली Raju Srivastava Health Update: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर जहां पर पूरे देश में नजर है वहीं पर उनके फैंस इसकी अपडेट समय-समय पर लेते रहते है वहीं पर बीते दिन राजू के होश आने की खबर सामने आई थी इस पर अब दिल्ली एम्स का बड़ा बयान आया जिसमें इस खबर को अफवाह बताया और कहा कि, अभी ठीक होने में समय लगेगा।
वेटिंलेटर पर है राजू
आपको बताते चलें कि, स्वास्थ्य को लेकर आई अपडेट के मुताबिक, उनकी हालत अब भी गंभीर है। ब्रेन पूरी तरीके से काम नहीं कर रहा है, जबकि बाकी अंग काम कर रहे हैं। बावजूद इसके ब्रेन की स्थिति में सुधार नहीं होने तक उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर ही रखा जाएगा। वहीं पर इस खबर पर उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने बयान जारी कर कहा उनके पिता राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। वह इस समय वेंटिलेटर पर हैं।
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में मामूली सुधार देखा गया है। वह वेंटिलेटर पर हैं और निगरानी में हैं: सूत्र
सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिर जाने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/rvAzm6uiTK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2022
डॉक्टरों की टीम कर रही लगातार मेहनत
आपको बताते चलें कि, दिल्ली के एम्स में राजू का इलाज डॉक्टरों की बड़ी टीम की मेहनत से किया जा रहा है जिसमें एम्स में कार्डियोलोजी, न्यूरोलाजी और क्रिटिकल केयर के विशेषज्ञ डाक्टर व नर्सिंग कर्मचारी उनके स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे हैं। बताते चलें कि, राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक होने के कारण 10 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। इसके बाद एम्स में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी।