Raju Srivastava Health Big Update: इस वक्त की बड़ी खबर आपके प्यारे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को लेकर सामने आ रही है जहां पर उन्हें 15 दिनों के बाद आज होश आया है जहां पर फैंस और परिजनों की दुआओं के असर के चलते वे अब ठीक हो रहे है।
निजी सचिव ने दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, राजू श्रीवास्तव के निजी सचिव ने जानकारी दी है कि, “ कॉमेडियन को आज होश आया है और एम्स दिल्ली में डॉक्टरों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है. उनके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो रहा है” इसके अलावा उनके दोस्त ने भी पोस्ट शेयर कर सेहत में सुधार आने की खबर दी है। वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है, राजू भईया को होश आ गया, आपकी दुआएं काम आ गई.”इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि राजू श्रीवास्तव की आज अपने परिवार से भी बात हुई।
10 अगस्त को आया था हार्ट अटैक
आपको बताते चलें कि, सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद 10 अगस्त को उन्हें यहां भर्ती कराया गया था जिसके बाद दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा है इस दौरान उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था। जिसे लेकर लोगों ने जल्दी ठीक होने की कामना की थी।