Advertisment

Raju Srivastava Death : राजू का यह सपना रह गया अधूरा, करना चाहते थे यह काम

Raju Srivastava Death : राजू का यह सपना रह गया अधूरा, करना चाहते थे यह काम Raju Srivastava Death This dream of Raju remained unfulfilled vkj

author-image
deepak
Raju Srivastava Death : राजू का यह सपना रह गया अधूरा, करना चाहते थे यह काम

Raju Srivastava Death : कॉमेडी के बादशाह, हंसी ठिठोली से दुनिया को हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाले कॉमेडियन किंग राजू श्रीवास्तव अब दुनिया को अलविदा कह गए है। राजू ने 58 साल की उम्र अंतिम सांस ली। राजू का दुनिया से चला जाना देश के लिए बड़ी क्षति है। हमेशा के लिए खामोश हो गए राजू के चलते जाने से कई लोग सदमे में है। राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर में हर मुकाम हांसिल किया, जो चाहा वो पाया लेकिन उनका एक सपना अधूरा ही रह गया।

Advertisment

राजू का रह गया सपना अधूरा

राजू श्रीवास्तव को दुनिया भर में कॉमेडी का बादशाह कहा जाता था। उन्होंने अपनी हंसी ठिठोली से लोगों को दिल जीत लिया था। कुल मिलकार कॉमेडी की दुनिया में उनका सिक्का चलता था। राजू ने कॉमेडी के साथ साथ राजनीति में भी अपना हाथ जामाया था। लेकिन राजू अपनी जिंदगी में और भी बहुत कुछ करना चाहते थे। हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले राजू का एक सपना था। लेकिन अपना सपना पूरा करने से पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। कार्डियक अरेस्ट आने से पहले राजू श्रीवास्तव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम करने का सपना देख रहे थे। ओटीटी पर काम करने को लेकर उनके बड़े सपने थे, लेकिन कार्डियक अरेस्ट आने से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और आज हम सबके चहेते गजोधर भैया हमेशा के लिए छोड़कर चले गए।

ओटीटी पर पेश करना चाहते थे अपना शो

खबरों के मुताबिक राजू श्रीवास्तव स्टैंडअप कॉमेडी पर अपना एक बेस्ड शो प्रोड्यूस करना चाहते थे। वह इसे किसी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पेश करना चाहते थे। राजू ने अपने जीवन के इस पड़ाव पर भी उनके बड़े सपने थे। वे ओटीटी स्पेस को एक्सप्लोर करने में लगे हुए थे।

कौन है राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव उत्तरप्रेदश के रहने वाले हैं। उनका जन्म मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपने मेहनत से कॉमेडी की दुनिया में मुकाम हासिल किया था। राजू श्रीवास्तव आलीशान घर में रहते थे। वह लग्जिरियस लाइफ स्टाइल जीते थे। राजू श्रीवास्तव को कला उनके पिता से विरासत में मिली थी। राजू के पिता भी रमेश चंद्रा श्रीवास्तव थे जो खुद एक कवि थे। राजू बचपन से ही लोगों की मिमिक्री किया करते थे। वो हमेशा से कॉमेडियन बनना चाहते थे। राजू टीवी शोज, कॉमेडी शोज अवॉर्ड होस्ट करते थे। वह एक कॉमेडी शो से लाखों रुपया चार्ज करते थे। राजू श्रीवास्त के पास कुल 15 से 20 करोड़ की संपत्ति थी। श्रीवास्तव ने 1 जुलाई 1993 को लखनऊ की शिखा से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे अंतरा और आयुष्मान हैं। साल 2010 में, श्रीवास्तव को पाकिस्तान से धमकी भरे फोन आए और चेतावनी दी कि वह अपने शो के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान पर मजाक न करें।

Advertisment
raju srivastava raju srivastava heart attack raju srivastav raju srivastav health raju srivastav health update raju srivastav health update today raju srivastav heart attack raju srivastav latest news raju srivastav news raju srivastava news comedian Raju Srivastav raju srivastav comedy raju srivastav death raju srivastav best comedy raju srivastav biography raju srivastav family raju srivastav house raju srivastav income Raju Srivastav lifestyle raju srivastav net worth raju srivastav networth raju srivastav wife raju srivastava house raju srivastava net worth raju srivastav death live raju srivastav death news raju srivastav death today raju srivastav health death Raju Srivastava Death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें