Advertisment

Raju Mishra murder case: कांग्रेस नेता राजू मिश्रा की हत्या मामले में 4 आरोपियों को आजीवन कारावास, 7 साल बाद आया फैसला

Raju Mishra murder case: जबलपुर के 7 साल पुराने चर्चित मर्डर केस में जिला कोर्ट ने 4 आरोपियों को दोहरे आजीवन करावास की सजा सुनाई.

author-image
Bansal news
Raju Mishra murder case: कांग्रेस नेता राजू मिश्रा की हत्या मामले में 4 आरोपियों को आजीवन कारावास, 7 साल बाद आया फैसला

हाइलाइट्स

  • चार आरोपियों को दोहरा आजीवन कारावास

  • 4 जनवरी 2017 को की थी दोनों की हत्या

  • 2 आरोपियों का 2019 में हुआ एनकाउंटर

  • वर्चस्व की लढ़ाई के चलते हुआ था गैंगवार

Advertisment

Raju Mishra murder case: जबलपुर के 7 साल पुराने चर्चित मर्डर केस में जिला कोर्ट ने 4 आरोपियों को दोहरे आजीवन करावास (एक बार उम्र कैद की सजा पूरी होने के बाद फिर से करावास) की सजा सुनाई है. 2017 में आरोपियों ने कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और कुक्कू पंजाबी की हत्या की थी. हत्या कांड (Raju Mishra murder case) के दो और आरोपियों का पुलिस ने 2019 में एनकाउंटर कर दिया था. मामले में 2 आरोपियों को सबूत न मिलने के कारण बरी कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: Political Murder in CG: बीजेपी नेता की ​हत्या के बाद सियासत गर्म, कांग्रेस ने कहा- बीजेपी सरकार में खुद के कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं, डिप्टी सीएम बोले- बौखलाहट है

   इन्हें कोर्ट ने सुनाई दोहरे आजीवन करावास की सजा

दोहरे हत्याकांड के 2 आरोपियों का 2019 में पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था. मामले के 4 आरोपियों को आज जिला सत्र न्यायाधीश अभिषेक सक्सेना की अदालत ने सजा सुनाई. इन आरोपियों में हिमांशु बाथम, रोहित राठौर ,अनुराग सिंह और सैयद सद्दाम का नाम शामिल है. वहीं विजय यादव और समीर खान का 2019 में नरसिंहपुर पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था. विजय पर पुलिस ने 30 हजार का इनाम रखा था. वहीं समीर खान पर 10 हजार रुपए का इनाम था.

Advertisment

क्या था पूरा मामला

विजय यादव गैंग और कुक्कू पंजाबी गैंग के बीच वर्चस्व  को लेकर विवाद हुआ था. इसी वजह से विजय यादव ने कुक्कू की हत्या की योजना बनाई थी. 4 जनवरी 2017 की रात को गोपाल बाग के पास दोनों गैंग के लोगों के बीच गैंगवार हुआ. जिसमें 25 राउंडफायर हुए थे. कुक्कू पंजाबी और कांग्रेस नेता राजू मिश्रा की हत्या के लिए विजय यादव ने यूपी से शूटर बुलाए थे.

MP news jablpur news congress leader raju mishra murder case gangester kukku punjabi Raju mishra and kukku punjabi murder case Raju mishra murder case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें