Advertisment

Rajshahi Dussehra Bilaigarh: कल मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा दशहरा महोत्‍सव, विजेता को मिलता है बकरा!

Rajshahi Dussehra Bilaigarh: छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ में हर साल 25 अक्टूबर को राजशाही परंपरा के साथ दशहरा महोत्‍सव मनाया जाता है।

author-image
Bansal News
Rajshahi Dussehra Bilaigarh: कल मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा दशहरा महोत्‍सव, विजेता को मिलता है बकरा!

बिलाईगढ़। Rajshahi Dussehra Bilaigarh: देश भर में धूमधाम के साथ दशहरा महोत्‍सव बनाया जा रहा है। लेकिन छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ में हर साल 25 अक्टूबर को राजशाही परंपरा के साथ भव्‍य दशहरा महोत्‍सव मनाया जाता है।

Advertisment

इस महोत्‍सव को लेकर आयोजन समिति ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। साथ ही कल यानी 25 अक्टूबर को बुधवार के दिन धूमधाम के साथ दशहरा मनाया जाएगा।

आयोजन समिति के अनुसार, राजमहल में नवरात्रि के दौरान कुलदेवी बूढ़ी माई के मंदिर में कलश स्थापना की जाती है। साथ ही पूरे नौ दिनों तक माता जी की सेवा की जाती है।

राजमहल मौजूद है राजा की वंशावली

उन्‍होने अगें बताया कि बिलाईगढ़ के राज परिवार के पूर्वज गोंडवाना परिवार मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से ताल्लुक रखते थे, जो 1885 से पहले यहां आकर वस गए। उनकी वंशावली आज भी राजमहल में मौजूद है।

Advertisment

बता दें कि राजशाही दशहरा को पूरे प्रदेश में एक अलग ही ख्‍याती प्राप्‍त है, यह बस्तर दशहरा के बाद दूसरा सबसे बड़ा दशहरा महोत्‍सव है।

यहां भी रावण का दहन नहीं किया जाता है, ऐसा करने वाले परिवार में कोई ना काई अनहोनी हो जाती है। वहीं राज परिवार के रीति रिवाज से ही पूरा त्यौहार मनाया जाता है

जीतने पर मिलेगा बकरा

बता दें कि इस दशहरा महोत्‍सव में आदिवासी युवा तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं, जिसमें विजेता हुए युवक को राजा के द्वारा सम्‍मानित किया जाता है।

Advertisment

वहीं लंबी कूद प्रतियोगिता में विजेता हुए युवक को पुरस्‍कार में एक बकरा दिया जाता है, जिसे गढ़ विजेता कहते हैं।

ये भी पढ़ें: 

MP Bhopal News: कन्याभोज के नाम पर भोपाल से अगवा दोनों बच्चियां बरामद, शनिवार को हुई थी किडनैप

AMU: एएमयू में कुलपति की जल्द होगी नियुक्ति, आधिकारिक सूचना जारी

MP Elections 2023: इन सीटों पर रिश्तेदार आमने-सामने, सत्ता की तलाश में एक-दूसरे से मुकाबला

Advertisment

Dussehra 2023: राष्ट्रपति मूर्मू, PM मोदी और CM शिवराज समेत इन नेताओं ने देशवासियों को दी दशहरा की शुभकामनाएं

MP Weather News: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 12.8 डिग्री तक पहुंचा पारा

Rajshahi Dussehra Bilaigarh 2023, Rajshahi Dussehra 2023, Bilaigarh,राजशाही दशहरा बिलाईगढ़ 2023, राजशाही दशहरा 2023, बिलाईगढ़

Advertisment
Bilaigarh Rajshahi Dussehra 2023 Rajshahi Dussehra Bilaigarh 2023 बिलाईगढ़ राजशाही दशहरा 2023 राजशाही दशहरा बिलाईगढ़ 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें