/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Rajpal-Yadav.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव मुश्किल में पड़ते हुए नज़र आ रहे है। राजपाल यादव अपनी अपकमिंग वेब सीरीज की शूटिंग के लिए प्रयागराज आए हुए है। यहां उनकी वेब सीरीज का शूट चल रहा था उसी वक्त राजपाल के साथ एक हादसा हुए जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। फिल्म की शूटिंग के समय उनकी स्कूटर एक छात्र से टकरा गई। छात्र ने राजपाल पर आरोप लगाते बताया कि उनके बाउंसर ने छात्र के साथ बदसलूकी की जिसके बाद उसने जाकर शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल पूरा मामला तब का जब फिल्म शूट के समय राजपाल स्कूटर चल रहे थे उसी दौरान उनकी स्कूटर ख़राब हो गई थी जिस दोरान गाड़ी छात्र से टकरा गई। छात्र का नाम बालाजी बताया जा रहा है। उसने कर्नलगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। इसके बाद राजपाल यादव ने भी छात्र समेत कई लोगों पर शूटिंग को बाधित करने का आरोप लगाया है। फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर ने भी क्रास केस दर्ज कराने के लिए कथित पीड़ित छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें