भोपाल । टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की ‘कूल न्यू ग्लैंजा’ का प्रदर्शन भोपाल के होशंगाबाद रोड, राजपाल टोयोटा पर किया गया। इस मौके पर टीकेएम के डिप्टी जनरल मैनेजर मनीष शर्मा और डीलर प्रिंसिपल दीपक राजपाल मौजूद रहे। कार में हेड अप डिस्प्ले के साथ ही 360 कैमरा, 9 इंच स्मार्ट प्ले कास्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं स्मार्टफोन से जोड़ी गई है। वही कार के हुड के नीच के—सीरीज़ इंजन लगाया गया है जिसकी क्षमता 66 किलोवाट के पावर आउटपुट के साथ 1197 सीसी है। खास बात है कि कार में 6 एयरबैग भी हैं. कूल न्यू ग्लैंजा कार, पांच रंगों में उपलब्ध है जिसकी बुकिंग 9 मार्च से शुरू हो चुकी है।
टोयोटा ग्लैंजा प्राइस
टोयोटा ग्लैंजा की प्राइस 6.39 लाख से शुरू होकर 9.69 लाख तक जाती है। टोयोटा ग्लैंजा कुल 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – ग्लैंजा का बेस मॉडल ई है और टॉप वेरिएंट टोयोटा ग्लैंजा वी एएमटी की प्राइस ₹ 9.69 लाख है।