Advertisment

Rajnath Singh: रक्षा मंत्री का बड़ा बयान, बोले- सभी जगह अनिश्चतता है, अफगानिस्तान इसका एक उदाहरण

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार Rajnath Singh को कहा कि दुनिया में हर जगह अनिश्चितता है और अफगानिस्तान में मौजूदा घटनाक्रम इसका एक...

author-image
Bansal News
Independence Day 2021: आज़ादी का अमृत महोत्सव की हुई शुरुआत, रक्षा मंत्री बोले- भारत को आयातक नहीं दुनिया का निर्यातक देश बनाना है

जैसलमेर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार Rajnath Singh को कहा कि दुनिया में हर जगह अनिश्चितता है और अफगानिस्तान में मौजूदा घटनाक्रम इसका एक उदाहरण है। सिंह ने सतह से हवा में मार करने वाली मध्यम दूरी की मिसाइल एमआरएसएएम को भारतीय वायुसेना में शामिल करने के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘चाहे वह दक्षिण चीन सागर हो, हिंद महासागर क्षेत्र, हिंद-प्रशांत क्षेत्र या पश्चिम एशिया हो, हम हर जगह अनिश्चितता देख सकते हैं। अफगानिस्तान में मौजूदा घटनाक्रम इसका एक उदाहरण है।’’

Advertisment

उन्होंने कहा कि वैश्विक परिदृश्य बहुत तेजी से और अप्रत्याशित तरीके से बदल रहा है। सिंह ने कहा, ‘‘इस बदलते Rajnath Singh वैश्विक परिदृश्य के बीच, राष्ट्रों के बीच समीकरण भी उनके हितों के अनुसार तेजी से बदल रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि बदलती भू-राजनीति व्यापार, Rajnath Singh अर्थव्यवस्था के साथ-साथ वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य को भी प्रभावित कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी स्थिति में, हमारी सुरक्षा की ताकत और हमारी आत्मनिर्भरता एक उपलब्धि नहीं, बल्कि एक आवश्यकता है।’’

अगस्त के मध्य में तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान पर नियंत्रण कर लिया था और उसने पश्चिमी देशों द्वारा समर्थित पिछले निर्वाचित नेतृत्व को हटा दिया था। तालिबान के Rajnath Singh उच्च पदस्थ सदस्यों को शामिल करते हुए एक अंतरिम मंत्रिमंडल का गठन किया गया है।

Advertisment

सिंह ने यह भी कहा कि भारत जिसे दुनिया में नंबर एक रक्षा आयातक बताया जाता है आज Rajnath Singh विदेशों में रक्षा प्रणालियों और उप-प्रणालियों की आपूर्ति कर रहा है जो कि गर्व की बात है।उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसे सभी उपाय कर रहे हैं जिससे हमारे रक्षा क्षेत्र को अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद मिले।’’

Bansal Group Bansal News bansal india news in hindi india news india headlines latest india news nitin gadkari Rajnath Singh भारत Samachar afghanistan news Emergency Landing Strip rajnath singh barmer rajnath singh iaf rajnath singh jaisalmer rajnath singh news rajnath singh on afghanistan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें