Advertisment

Rajnath Singh MP Tour : सिंगरौली में मंत्री राजनाथ सिंह ने हितग्राहियों को दी सौगात, निःशुल्क प्लॉट किए वितरित

देश के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh) मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे है जहां पर उन्होने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना' के अंतर्गत 25 हजार 500 परिवारों के निःशुल्क प्लॉट वितरण कार्यक्रम में हितग्राहियों को सौगात दी है।

author-image
Bansal News
Rajnath Singh MP Tour : सिंगरौली में मंत्री राजनाथ सिंह ने हितग्राहियों को दी सौगात, निःशुल्क प्लॉट किए वितरित

Rajnath Singh MP Tour : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज 22 जनवरी को देश के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh) मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे है जहां पर उन्होने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना' के अंतर्गत 25 हजार 500 परिवारों के निःशुल्क प्लॉट वितरण कार्यक्रम में हितग्राहियों को सौगात दी है। जिस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे।

Advertisment

जानें कैसा रहेगा शेड्यूल

आपको बताते चलें कि,बहुप्रतीक्षित मेडिकल और माइनिंग कालेज साथ ही बरगवां में रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास करेंगे . आज दोपहर 12.50 बजे एनसीएल ग्राउंड बिलौजी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और कई निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे . कार्यक्रम में रक्षामंत्री मुख्यमंत्री के साथ चिकित्सा और शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा सिंधिया और प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहेंगे।

सीएम शिवराज ने कही बात 

इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा-'सिंगरौली के प्यारे भाइयों-बहनों यह हम सबके लिए हर्ष व गर्व का विषय है कि आज के 'हितग्राही महासम्मेलन' में मा. रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी सहभागिता करेंगे.  नि:संदेह, विकास और जनकल्याण के इस महासम्मेलन में उनकी गरिमामय उपस्थिति से हम सबके आनंद एवं मनोबल में वृद्धि होगी.' मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक पोस्टर भी साझा किया है।

Advertisment

देखें यहां पूरी खबर

https://fb.watch/icJtbHUKlH/

मेडिकल कॉलेज mp government MP news Tweet CM Shivraj Singh सीएम शिवराज सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह medical college Defence Minister Rajnath Singh Singrauli सिंगरौली ट्वीट Gift construction works Innaugration of new projects vishwas sarang. yashodhra raje उपहार निर्माण कार्य नई परियोजनाओं का उद्घाटन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें