Advertisment

Rajnath Singh: पिछले सात वर्षों में भारत का रक्षा निर्यात 38 हजार करोड़ से ज्यादा का हो गया- रक्षामंत्री

Rajnath Singh: पिछले सात वर्षों में भारत का रक्षा निर्यात 38 हजार करोड़ से ज्यादा का हो गया- रक्षामंत्री Rajnath Singh: India's defense exports exceeded 38 thousand crores in last seven years - Defense Minister

author-image
Bansal News
Independence Day 2021: आज़ादी का अमृत महोत्सव की हुई शुरुआत, रक्षा मंत्री बोले- भारत को आयातक नहीं दुनिया का निर्यातक देश बनाना है

नई दिल्ली। भारत ने पिछले सात वर्षों में 38 हजार करोड़ से अधिक के रक्षा सामानों का निर्यात किया है और देश जल्द ही शुद्ध निर्यातक बन जाएगा। यह जानकारी शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी। उन्होंने सोसायटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) के एमएसएमई सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारा एयरोस्पेस एवं रक्षा का करीब 85 हजार करोड़ रुपये का उद्योग है। इसमें निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़कर 18 हजार करोड़ हो गई है।’’

Advertisment

सिंह ने एमएसएमई से अनुसंधान एवं विकास में ज्यादा निवेश करने की अपील की क्योंकि इससे देश की सुरक्षा स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘आप को नई तकनीक, नए उत्पाद लाने चाहिए। आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि आपके छोटे उद्योग के कारण आप बड़े अनुसंधान नहीं कर सकते।’’ उन्होंने कहा कि सरकार की पहल के बाद करीब 12 हजार एमएसएमई रक्षा उद्योग से जुड़े हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार की पहल के कारण पिछले सात वर्षों में भारत से रक्षा निर्यात 38 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।’’

सिंह ने कहा कि इन पहल के कारण रक्षा उद्योग में अनुसंधान, शोध और विकास और काफी संख्या में स्टार्टअप बढ़ गए हैं। निर्यात को बढ़ावा देने पर सरकार के ध्यान देने की बात दोहराते हुए मंत्री ने उम्मीद जताई कि भारत जल्द ही शुद्ध आयातक से शुद्ध निर्यातक बन जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार का लक्ष्य 2024-25 तक 35 हजार करोड़ का निर्यात लक्ष्य हासिल करना है। वर्तमान में भारत करीब सात देशों को रक्षा उपकरणों का निर्यात कर रहा है। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत रक्षा निर्यात में शीर्ष 25 देशों में शामिल है।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने सरकार के आत्मनिर्भर पहल का पूरी तरह समर्थन किया है।

Defense Minister Rajnath Singh Rajnath Singh Defence Minister Rajnath Singh rajnath singh news rajnath singh in ladakh rajnath singh in leh-ladakh rajnath singh interview rajnath singh lac rajnath singh ladakh visit rajnath singh latest rajnath singh on china rajnath singh reviews border situation ladakh rajnath singh speech rajnath singh speech today defence minister rajnath singh in pithoragarh rajnath singh bjp rajnath singh slams pakistan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें