Advertisment

Rajnath Singh: एक अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे रक्षा मंत्री, घसियारी कल्याण परियोजना का करेंगे शुभारंभ

Rajnath Singh: एक अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे रक्षा मंत्री, घसियारी कल्याण परियोजना का करेंगे शुभारंभ Rajnath Singh: Defense Minister will come to Uttarakhand on October 1, will launch Ghasiyari Kalyan Project

author-image
Bansal News
Independence Day 2021: आज़ादी का अमृत महोत्सव की हुई शुरुआत, रक्षा मंत्री बोले- भारत को आयातक नहीं दुनिया का निर्यातक देश बनाना है

देहरादून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक अक्टूबर को पेशावर विद्रोह के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा और स्मारक का अनावरण करने उत्तराखंड में उनके पैतृक गांव पीठसैंण जाएंगे। तत्कालीन रॉयल गढ़वाल राइफल्स में हवलदार रहे वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को पूरे उत्तराखंड में 1930 के ''पेशावर कांड'' के नायक के रूप में माना जाता है, जब उन्होंने अंग्रेजों के आदेश को नकारते हुए भारत की आजादी के लिए लड़ रहे निहत्थे पठानों पर गोलियां चलाने से इनकार कर दिया था।

Advertisment

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि रक्षा मंत्री एक अक्टूबर को पीठसैंण जाएंगे और गढ़वाली की प्रतिमा व स्मारक का अनावरण करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री इस अवसर पर महिला स्वयं सहायता समूहों के बीच 5 लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त ऋण के चेक भी वितरित करेंगे और घसियारी (घास काटने वाले) कल्याण परियोजना का शुभारंभ करेंगे।योजना के तहत 25,000 ग्रामीण महिलाओं को उपकरण युक्त घसियारी किट वितरित की जाएगी।

Defense Minister Rajnath Singh रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Uttarakhand Defense Minister Rajnath Singh will come to Uttarakhand Defense Minister Rajnath Singh will come to Uttarakhand on October 01 Peshawar scandal Peshawar scandal Naik Veer Chandra Singh Garhwali Rajnath Singh will come to Uttarakhand on October 01
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें