Advertisment

Rajnath Singh : भारत का कद और ताकत बढ़ाने में सेना की अहम भूमिका बरकरार रहेगी : राजनाथ

Rajnath Singh : भारत का कद और ताकत बढ़ाने में सेना की अहम भूमिका बरकरार रहेगी : राजनाथ Rajnath Singh: Army will continue to play an important role in increasing India's stature and strength: Rajnath

author-image
Bansal News
Rajnath Singh :  भारत का कद और ताकत बढ़ाने में सेना की अहम भूमिका बरकरार रहेगी : राजनाथ

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत का कद और ताकत बढ़ने के मद्देनजर राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने में भारतीय सेना की अहम भूमिका बरकरार रहेगी। मंत्री ने सेना दिवस के अवसर पर कहा कि भारतीय सेना राष्ट्र की सीमाओं पर लगातार नजर रखती है और इस तरह वह नागरिकों में विश्वास पैदा करती है। सेना के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए संदेश में सिंह ने कहा कि भारतीय सेना नई उभरती बहु-क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए विस्तारित भूमिका निभाने की तैयारी कर रही है।

Advertisment

सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सेना की कार्रवाई उल्लेखनीय रही है और सभी ने इसकी बहुत सराहना की है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत का कद और उसकी ताकत बढ़ रही है, ऐसे में भारतीय सेना हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने और हमारी राष्ट्रीय आकांक्षाओं को हासिल करने में अहम बनी रहेगी।’’सरकार भारतीय सेना के क्षमता विकास और उसके कर्मियों, उनके परिवारों, सेवानिवृत्त कर्मियों और वीर नारियों (शहीदों की विधवाओं) के कल्याण को लेकर दृढ़ संकल्पित है। सिंह ने कहा, ‘‘इस अवसर पर, हम देश की सेवा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अपने वीर जवानों को नमन करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि अपने प्रियजन की कुर्बानी से हुई क्षति को साहस और धैर्य के साथ सहने वाले परिवारों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए पूरा देश साथ खड़ा है।

Rajnath Singh Defence Minister Rajnath Singh rajnath singh news rajnath singh interview rajnath singh speech rajnath singh slams pakistan rajnath singh on bipin rawat rajnath singh corona rajnath singh corona positive rajnath singh covid positive rajnath singh latest news rajnath singh on coronavirus crisis rajnath singh tests covid positive global times on rajnath singh rajnath singh covid 19 rajnath singh statement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें