Advertisment

CG Accident: राजनांदगांव हाईवे पर ट्रक-कार भिड़ंत में 6 की मौत, इंदौर से ओडिशा जा रहे थे कार सवार

CG Accident: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में तेज रफ्तार कार और ट्रक की टक्कर में 6 युवकों की मौत, 1 गंभीर घायल। हादसा चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास हुआ।

author-image
BP Shrivastava
CG Accident

CG Accident

हाइलाइट्स

  • राजनांदगांव हाईवे पर भीषण एक्सीडेंट
  • कार-ट्रक भिड़ंत, 6 युवकों की मौके पर मौत
  • इंदौर से ओडिशा धार्मिक टूर पर जा रहे थे
Advertisment

CG Accident: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार, 15 अगस्त को सुबह एक भीषण एक्सीडेट हो गया। तेज रफ्तार कार चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास ट्रक से भिड़ गई। हादसे में कार सवार 6 युवकों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। हादसा बागनदी थाना इलाके का है।

https://x.com/BansalNews_/status/1956274199737012726

कार अचानक मुड़ी ट्रक से भिड़ी

जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश पासिंग की कार में 7 युवक सवार थे। सभी इंदौर से राजनांदगांव होते हुए धार्मिक टूर पर ओडिशा जा रहे थे। कार तेज इतनी रफ्तार में थी कि ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर सका और अचानक ब्रेक लगाने पर कार बेकाबू हो गई। देखते ही देखते दूसरी दिशा में मुड़ गई। जिससे सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1956277902892216606

मौके पर ही 6 युवकों की मौत

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए। 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisment

हादसे में इनकी गई जान

  • आकाश मौर्या (28) निवासी फोनिक्स टाउन इंदौर, मप्र
  • गोविंद (33) निवासी जावरा कलालीया, रतलाम
  • अमन राठौर (26) निवासी बड़ा बंगरादा इंदौर
  • नितिन यादव (34) निवासी बहोदिया हातोद एसओ इंदौर
  • संग्राम केशरी सेती निवासी बीरा नीलकंठपुर ओडिशा
  • घायल - सागर यादव निवासी गांधी नगर इंदौर

हादसे की तस्वीरें देखिए...

publive-image

publive-image

publive-image

ये भी पढ़ें: CG Weather Alert: गरियाबंद-धमतरी समेत 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 1 हफ्ते भीगेगा पूरा प्रदेश

CG Accident chhattisgarh accident news Rajnandgaon road accident Chirchari National Highway crash overspeeding car truck collision Bagnadi police station accident 6 youths dead Odisha religious tour mishap MP passing car accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें