Advertisment

Rajnandgaon Nagariya Nikay Election Result Live:राजनांदगांव में BJP के मधुसूदन यादव ने जीती महापौर की कुर्सी, खिलाया कमल

Rajnandgaon Nagariya Nikay Election Result Live: राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। 11 फरवरी को हुए मतदान के बाद अब लोगों की नजरें रिजल्ट पर टिकी हैं।

author-image
Shashank Kumar
Rajnandgaon Nagariya Nikay

Rajnandgaon Nagariya Nikay Election Result Live: राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। 11 फरवरी को हुए मतदान में 75.82% मतदान हुआ था, जो लोगों के जोश और उत्साह को दर्शाता है। इस चुनाव में बीजेपी के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने जीत दर्ज की है।

Advertisment

शुरुआती रुझानों के मुताबिक, मधुसूदन यादव ने 15,000 से अधिक वोटों से बढ़त बनाई और ज्यादातर वार्डों में बीजेपी को लीड मिली। यह चुनाव छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के लिए भी अहम था, क्योंकि राजनांदगांव उनका गढ़ माना जाता है। 

लाइव अपडेट्स

01: 15 PM: BJP महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव की हुई जीत

Rajnandgaon Nagariya Nikay Election Result Live

12: 05 PM: बीजेपी उम्मीदवार की जीत, आधिकारिक घोषणा बाकी, कार्यकर्ताओं में जश्न

11:20 AM: राजनांदगांव में भाजपा के मेयर प्रत्याशी मधुसूदन यादव को बड़ी बढ़त

Advertisment

11: AM: बीजेपी पार्षद की जीत, कार्यकर्ताओं में जश्न

10: 40 AM: बीजेपी उम्मीदवार मधुसूदन यादव ने ली बड़ी लीड, 15000 से ज्यादा वोटों से बनाई बढ़त

10:30 AM: राजनांदगांव के ज्यादातर वार्डों में बीजेपी को बढ़त, कई निर्णायक बढ़त की तरफ।

10:20 AM: पंडारिया में बीजेपी ने लहराया जीत का परचम।

10:01 AM: राजनांदगांव में बीजेपी को लीड. ज्यादातर वार्डों में आगे, कांग्रेस पीछे

Advertisment

9:37 AM: राजनांदगांव में रोकी गई मतगणना।

9:35 AM: वार्डों में बीजेपी को बढ़त, कई जगह कांटे की टक्कर

9:30 AM: कांग्रेस पिछड़ी, शुरुआती रुझान में बीजेपी को लीड

9:10 AM: कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू। पहले बैलेट पेपर की हो रही है गिनती

जिले के पांचों नगरीय निकायों में हुआ इतना मतदान

जिले के पांचों नगरीय निकायों में 76.77 प्रतिशत पुरुष और 74.93 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया है। राजनांदगांव नगर निगम चुनाव में कुल 1 लाख 35 हजार मतदाताओं ने वोट डाले हैं। इनमें 87 हजार 562 पुरुष, 94 हजार 228 महिलाएं और 5 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

बीजेपी vs कांग्रेस: कांटे की टक्कर 

इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। भाजपा ने पूर्व सांसद और पूर्व महापौर मधुसूदन यादव को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने युवा नेता निखिल द्विवेदी को मैदान में उतारा है। निखिल द्विवेदी इस चुनाव में सबसे कम उम्र के महापौर प्रत्याशी हैं, जिनकी उम्र महज 36 साल है। दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है।  

Advertisment

51 वार्ड पार्षद और महापौर पद के लिए मतदान 

राजनांदगांव जिले में नगर निगम राजनांदगांव, नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़, नगर पंचायत डोंगरगांव, नगर पंचायत छुरिया और नगर पंचायत लाल बहादुर नगर शामिल हैं। इस चुनाव में 51 वार्ड पार्षदों और एक महापौर पद के लिए मतदान हुआ है।  

ये भी पढ़ें: Raigarh Nagariya Nikay Election Result Live: कौन जीत रहा रायगढ़ मेयर की कुर्सी, यहां देखें ताजा अपडेट

रिजल्ट का इंतजार 

अब सभी की नजरें रिजल्ट पर टिकी हैं। थोड़ी ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे और जल्द ही साफ हो जाएगा कि राजनांदगांव की महापौर की कुर्सी पर किसका कब्जा होगा। यह चुनाव न केवल स्थानीय निकाय के लिए, बल्कि राज्य की राजनीति के लिए भी अहम माना जा रहा है।  

बिजली, पानी, सड़क और नाली की समस्याएं 

राजनांदगांव में बुनियादी सुविधाओं की कमी इस चुनाव का मुख्य मुद्दा रहा। लोगों ने सड़क, बिजली, पानी और नाली की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वोट डाले हैं। इस बार का चुनाव इन्हीं मुद्दों पर केंद्रित रहा, जिसके चलते दोनों पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के साथ पूरी ताकत झोंक दी है।  

ये भी पढ़ें: Dhamtari Nagariya Nikay Election Result Live: धमतरी में किसकी बनेगी सरकार? वोटों की हो गई है गिनती शुरू

RajnandgaonElection ChhattisgarhPolitics MayoralElection BJPvsCongress ElectionResults2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें