/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Girls-Washroom-Camera.webp)
CG Girls Washroom Camera
रिपोर्ट: प्रमोद शेन्डे, राजनांदगांव
CG Girls Washroom Camera: राजनांदगांव से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां के एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब खुलासा हुआ कि छात्राओं के बाथरूम में हिडन कैमरा लगा हुआ है और मोबाइल छुपाकर वीडियो बनाया जा रहा है। इसके खुलासे के बाद प्रबंधन सकते में आ गया।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1880152322418045386
आनन फानन में इसकी शिकायत थाने में की गई। पुलिस ने अस्पताल (CG Girls Washroom Camera) में काम करने वाले सफाईकर्मी को अरेस्ट कर लिया है। आरोप है कि उसके द्वारा बाथरूम में छुपा कर कैमरा व मोबाइल रखा था, जिससे वह वीडियो बना रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
नर्सिंग छात्राओं के बाथरूम में लगाया था कैमरा
राजनांदगांव शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल (CG Girls Washroom Camera) में सफाई का ठेका मेट्स कंपनी को दिया गया है। इसी कंपनी में सफाई कर्मी के रूप में ताम्रध्वज मांडवी भी कार्य करता है। इसकी काली करतूत का खुलासा तब हुआ जब नर्सिंग की छात्राओं के लिए बनाए गए बाथरूम में इस कर्मी ने कैमरा व मोबाइल छुपाकर वीडियो बनाया। सफाईकर्मी की इस करतूत का खुलासा होने पर अस्पताल और प्रबंधन में हड़कंप मच गया।
ये खबर भी पढ़ें: Weekly Horoscope: उड़द की दाल से बनेंगे तुला के काम, सिंह को शत्रुओं से रहना होगा सावधान, क्या कहती है आपकी राशि
ब्लैकमेलिंग समेत अन्य एंगल से पूछताछ
इस खुलासे के बाद मेडिकल कॉलेज (CG Girls Washroom Camera) प्रबंधन ने लालबाग थाने में शिकायत की। जिसके बाद ताम्रध्वज मांडवी को हिरासत में लेकर पुलिस ने जेल भेज दिया। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर इस मामले में किसी के साथ ब्लैकमेलिंग या पैसा उगाई की शिकायत की जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Sakat Chaturthi Vrat: सकट चौथ पर काशी में मंदिरों में भक्तों की लगी लंबी कतार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें