Advertisment

Chhattisgarh Election 2023: राजनांदगांव में बीजेपी का दबदबा, जानिए क्‍या हैं चुनावी मुद्दे

Chhattisgarh Election 2023: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है

author-image
Bansal news
Chhattisgarh Election 2023: राजनांदगांव में बीजेपी का दबदबा, जानिए क्‍या हैं चुनावी मुद्दे

Chhattisgarh Election 2023: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं और सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 15 साल तक सत्ता का केंद्र बिंदू रही राजनांदगांव विधानसभा सीट की बता की जाए तो यहां बीजेपी का दबदबा है।

राजनांदगांव से विधायक डॉ. रमन सिंह लगातार तीन बार मुख्‍यमंत्री रहे। यही कारण है कि राजनांदगांव को विधानसभा चुनाव के लिए अहम सीट माना गया है।

Advertisment

जनता तय करेगी हार-जीत

राजनांदगांव सीट पर होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 का परिणाम किसके पक्ष में जाता है, यह जतना तय करेगी। विधानसभा चुनाव 2018 के अनुसार राजनांदगांव में वोटरों की संख्‍या 1,97,661 है, जो 2023 में अपना नेता चुनेंगे।

ये हैं चुनावी मुद्दे

-- राजनांदगांव के ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों की हालत जर्जर हो गई, जो एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया है। सड़कों की मरम्‍मत नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन के लिए पेरशानियों का सामना करना पढ़ता है।

-- प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए लोगों ने बीएनसी मिल के अलावा कोई नया उद्योग लगाने की मांग की है। जिससे उन्‍हे रोजगार मिल सके।

Advertisment

-- राजनांदगांव सीट के ग्रामीणजन क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का विस्तार कराने की मांग कर रहे हैं। जिससे किसानों को पर्याप्‍त मात्रा में पानी मिले और सूखे की समस्‍या से निजात मिल सके।

-- मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार नहीं होने से क्षेत्र की जनता नाराज नजर आ रही है। उन्‍होने उचित चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है।

-- राजनांदगांव से अलग हुए दो जिलों के बाद अब संभाग बनने की मांग उठ रही है। बतादें की मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौक और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को नया जिला बनाया गया था।

Advertisment

कांग्रेस के 54 नेताओं ने की दावेदारी

बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाली राजनांदगांव सीट पर कांग्रेस हुंकार भरने के लिए तमाम प्रयास कर रही है।वहीं कांग्रेस के 54 नेताओं ने उम्‍मीदवारी के लिए आवेदन दिया, जिस पर पीसीसी कमैटी विचार कर रही है।

बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची में राजनांदगांव सीट का नाम घोषित नहीं किया गया। लेकिन यहां जनता की पहली पंसद पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह हैं। इससे कायस लगाए जा रहे हैं कि डॉ. रमन सिंह फिर से राजनांदगांव से ही चुनाव लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें:

CG Election 2023: पाटन विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018

CG Election 2023: पाटन विधानसभा सीट पर इस बार चाचा और भतीजा आमने-सामने, सियासी पारा हुआ हाई

Advertisment

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में शुरू होगी बजरंगबली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना, पहलवानों की प्रतिभा को मिलेगा प्रोत्साहन

CG Election 2023: बीजेपी की लिस्ट पर सीएम बघेल का तंज, मंत्री अमरजीत ने कहा बीजेपी में एक ही चाणक्य

CG Election 2023: चुनाव से पहले अजीत जोगी के करीबी नेता ने थामा बीजेपी का दामन, पार्टी को होगा बड़ा फायदा

Congress कांग्रेस पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह bjp assembly elections बीजेपी विधानसभा चुनाव Chhattisgarh Election 2023 Former CM Dr. Raman Singh Rajnandgaon Assembly Election Issues चुनावी मुद्दे राजनांदगांव विधानसभा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें